
महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसाईटी की प्रधान नीलम जैन ने बताया आज प्रेमचन्द जैन दुग्गड़ एवं स्व. तरसेम लाल जैन हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा किए गए सेवा के कार्यों को कभी नहीं बुलाया जा सकता आज भी इनका परिवार सेवा के हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भुमिका निभा रहा है और उन्होंने कहा यह हमारी समाजिक जिम्मेवारी भी है जो परिवार आज असहाय महसूस कर रहे हैं उनकी सहयाता कर हम पुण्य का उपार्जन करें । इस मौके पर महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी के कार्यकारणी सदस्य नीलम जैन, आदर्श जैन, भानू जैन, भावना जैन, रजनी जैन, पूनम जैन, कवीता जैन, रमा जैन, विनोद देवी सुराणा, मंजू सिंघी, शालिनी जैन, नीरा जैन, मोनिका जैन, रूची जैन, भगवान महावीर सेवा संस्थान प्रधान राकेश जैन, उप-प्रधान राजेश जैन, सुनील गुप्ता, राकेश अग्रवाल, इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे।