अमृतसर : पंजाब सरकार शिक्षा प्रति बहुत गंभीर है और शिक्षा के पक्ष में किसी तरह की कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी और इस बार सरकारी स्कूलों के नतीजे भी अच्छे आएंगे। इन विचारों का प्रगटावा ओम प्रकाश सोनी शिक्षा शिक्षा मंत्री पंजाब द्वारा श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल में लगाए गए इंटरनेशनल फेस्ट 2018 के उध्गाटन के किया। कहा की श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल पंजाब का पहला स्कूल है जिस ने आज राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि को यहाँ बुला के बच्चों और उनके माँ-बाप बारहवीं कक्षा शिक्षा के बाद बच्चों को सही मार्गदर्शन दिया गया है। सोनी ने बताया की ज़ादातर बच्चो को पता ही नहीं लगता की वह प्लस टू की शिक्षा के बाद आगे क्या करना। उन्होंने कहा की तरह सेमिनार स्कूलों और कॉलेज में लगा के बच्चों को उनकी रूचि अनुसार आगे कोर्स करने के बारे सही जानकारी मिल सकेगी। सोनी ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों का भविष्य उनके हाथों में है। उन्होंने यह भी बच्चों को बताया कि वे कड़ी मेहनत से पढ़ाई करे ।
सफल बच्चे वही होते जो अपने शिक्षकों और माता-पिता के नियमों का पालन करते हैं। इस अवसर पर, स्कूल के प्रिंसिपल विनोदीता संख्यान ने कहा की इस फेस्ट 2018 में कनाडा , यू.एस.ए , यू.के , गुजरात , हरयाणा , गुरुग्राम और लुधियाना की खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि शामिल हुए। यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि द्वारा बच्चो को प्लस टू की पढ़ाई के बाद करने वाले कोर्स की जानकारी दी गयी है। स्कूल के चेयरमैन बलबीर बजाज और प्रबंधक एन,एस जोशी द्वारा सोनी की स्कूल पहुंचने पे उनका स्वागत किया । इस मोके स्कूल के बच्चो की तरफ से एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आखिर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा ओ.पी सोनी शिक्षा मंत्री पंजाब को समान्नित किया गया