अमृतसर : मोदी सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण तय करने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाबअनिल जोशी ने मोदी सरकार के इस फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जिन की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है उनको नौकरियों व शिक्षा के संस्थानों में 10% आरक्षण प्रदान करने का फैसला बहुत प्रशंसनीय है ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है और मोदी सरकार में ही देश के हर वर्ग का विकास हुआ है । देश की लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूरा होने पर आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी । इससे पहले भी मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाकर देश के हर वर्ग को सुविधाएं प्रदान की है । उन्होंने कहा कि जो योजनाएं पहले सिर्फ फाइलों व दफ्तरों तक ही सीमत रह जाती थी मोदी सरकार ने उन्हें संभव कर दिखाया है । मोदी सरकार का एक ही मंत्र है कि देश के हर वर्ग को सुख सुविधाएं मिलें जिससे देश के नागरिकों का व देश का विकास हो । जोशी ने मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली व पूरी मोदी सरकार का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है ।