जालंधर : पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसि का (पिम्स) में लोहड़ी के उपलक्ष्य में हरबार की तरह इस बार भी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आगाज़ पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह और डायरेक्टर प्रिंसीप लडा. कुलबीर कौर ने लोहड़ी जलाकर समारोह का आगाज किया। इसके बाद पिम्स के डाक्टरों, स्टाफ और एमबीबीएस के विद्यार्थियों की ओर से पतंग बाजी की गई। पतंगबाजी के दौरान पूरा आसमान रंग बिरंगी पतंगों से भर गया। चाईनीस डोर का बहिष्कार कर पर्यावरण की सुरक्षा का भी संदेश इस समारोह का अभिन्न हिस्सा रहा।
इसके बाद नर्सिंंग स्टाफ की ओर से किए गए गिद्दे ने सबका मन मोह लिया। पिम्स के स्टाफ की ओर से नुक्कड़ नाटक पेश कर समां बांधा।
इस अवसर पर रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने कहा कि इस प्रकार के समारोह बच्चों को अपनी विरासत और संस्कृति के साथ जोड़ते हैं। यह त्योहार पंजाब की संस्कृति की पहचान है। ऐसे समारोह मनाने के लिए बच्चों को भी प्रेरित करना चाहिए। डायेरक्टर प्रिंसीपल डा, कुलबीर कौर ने कहा कि जिस प्रकार लडक़े की लोहड़ी धूमधाम से मनाई जाती है उसी प्रकार लडक़ी के जन्म पर भी उसी प्रकार लोहड़ी मनाई जानी चाहिए। आज कल लड़कियां भी लडक़ों से पीछे नहीं है। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्यारो कने पर जोर दिया। इस समारोह में पिम्स के वाइस प्रिंसीपल डा राजीव अरोड़ा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. कुलबीर शर्मा के अलावा पिम्स के डाक्टर, स्टाफ और एमबी बीएस के विद्यार्थियों नेभाग किया।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …