जालन्धर : तंदूरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत लोगों को मिलावट रहित खाने की वस्तु उपल4ध करवाने के उदेश्य से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज रैस्टरां और होटलों से अलग-अलग खाद्य पदार्थों के 9 नमूने लिए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.बलविन्दर सिंह के नेतृत्व वाली टीम जिस में भोजन सुरक्षा अधिकारी राशू महाजन और अन्य शामिल थे की तरफ से नकोदर चौंक में स्थित होटल डाउन -टाउन, जवाहर नगर में हैड कुआटरस, वर्कशाप चौंक में सिंह डेरी और बस स्टैंड के आस-पास की कुछ दुकानों की चैकिंग की गई। जिस के अंतर्गत कुल 9 नमूने भरे गए।
उनहोने कहा कि इना नमूनो में 1 दही, 1 घी, 2 पनीर, 1 करीम, 1 आटा, 1 रसगुल्ला, १लड्डू और १ इमली का नमूनें भी शामिल है। उन्होने बताया कि खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूनों को आगे वाली जांच के लिए स्टेट फूड लैब में भेज दिया गया है। उन्होने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट को बिल्कुल सहन नहीं किया जायेगा और इस घिनौने अपराध में लिप्त लोगों को ब1शा नहीं जायेगा।