होशियारपुर : जेजों होशियारपुर का सबसे ऐतिहासिक स्थान है तथा व्यापार का केन्द्र रहे जेजों निवासियों को केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने लोहड़ी का उपहार दिया है। केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के प्रयासों से जेजों से अमृतसर के लिए रेल सेवा शुरु होने जा रही है। जिसका रसमी तौर पर सांपला द्वारा 17 जनवरी को शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंधी श्री सांपला के कार्यालय से जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में सांपला ने कहा कि जेजों निवासियों की चिर लंबित मांग को भारत सरकार द्वारा मानते हुए इस रुट को हरी झंडी दे दी गई गई, जिसका 17 जनवरी को शुभार भ होने जा रहा है। जिसके लिए समस्त जेजों व कंडी निवासी बधाई के पात्र हैं।
केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने कहा कि पूर्व सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने जेजों के पुन: विकास का जो सपना देखा है उसे पूरा करने के लिए वे पूरे प्रयास कर रहे हैं ताकि जेजों को उसकी खोई हुई विरासत मिल सके। श्री सांपला ने कहा कि यह सेवा शुरु होने से जेजों ही नहीं बल्कि गढ़शंकर व अन्य कंडी इलाके के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा व इससे व्यापार के साथ-साथ जनता गुरु की नगरी से भी जुड़ सकेगी। इसके अलावा अमृतसर में स्थित श्री हरिमंदिर साहिब व अन्य धार्मिक स्थानों के दर्शन दीदार भी जनता आसानी से कर सकेगी।
Check Also
चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन
आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …