Breaking News

सरबत के कल्याण के लिए करवाया सुखमणि साहिब का पाठ

जालन्धर : जिला लोक संपर्क कार्यालय जालन्धर के समूह स्टाफ की तरफ से सरबत के कल्याण और जिला प्रशासन एवं पत्रकार भाईचारे की समृद्धि के उदेश्य से सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया। जिसमें जिलाधीश जालन्धर वरिंदर कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एस.एस.पी ग्रामीण श्री नवजोत सिंह माहल एवं समूह पत्रकार भाईचारे के अतिरिक्त विभिन्न-विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुये। इस अवसर पर सुखमणि साहिब जी के पाठ उपरान्त म12ान शाह लुबाना गुरूद्वारा मीठा-पुर रोड जालन्धर के रागी जत्थे भाई गुरूविंदर सिंह, भाई परमिंदर सिंह, एवं भाई निर्मल सिंह के जत्थे द्वारा रसमयी र्कीतन द्वारा संगतों को निहाल किया गया एवं प्रशासन और पत्रकार भाईचारे की सु2ा9समृद्धि के लिए अरदास की गई।

इस अवसर पर उपस्थित समूह संगतों को संबोधन करते हुए जिलाधीश श्री शर्मा ने लोक संपर्क विभाग द्वारा किये गये इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए विभागीय स्टाफ को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस कमश्रिर भुल्लर ने कहा कि हमें गुरूबाणी में दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में लाना चाहिए ताकि हम समाज के लिए कुछ कर सकें। एस.एस.पी ग्रामीण माहल ने आये हुए समूह संगत/पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को यहां आने पर धन्यवाद किया एवं वि5ााग के इस प्रयास को अच्छा कदम बताया ।

इस अवसर पर लोक संपर्क के अधिकारियों एवं पत्रकार भाईयों द्वारा डिप्टी कमिश्नर , पुलिस कमिश्नर, एस.एस.पी. जालन्धर ग्रामीण, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल, एस.डी.एम. परमवीर सिंह, एस.डी.एम. संजीव शर्मा, पूर्व संयु1त निर्देशक लोक संपर्क बी.एस.सोढी, पूर्व जिला लोक संपर्क अधिकारी संत कुमार जुनेजा ,तहसील करनबीर सिंह भुल्लर एवं आदित्या गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस समागम के दौरान जिला लोक संपर्क अधिकारी मनविदंर सिंह ने मंच को संचालित किया । इस अवसर पर जिला मंडी अधिकारी वरिंदर खेडा, सहायक लोक संपर्क अधिकार कश्मिर सिंह राणा, सुबेग सिंह एवं जतिंदर कोहली, रूडसैट के डायरेक्टर जगदीश कुमार उपस्थित थे।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *