गायक प्रथम का गीत दिलबर जानी हुआ रिलीज

अमृतसर : छोटी उम्र में गायकी के क्षेत्र में अपनी बड़ी पहचान बना चुके गायक प्रथम मल्होत्रा का गीत दिलबर जानी अरुण रश्मि सैनिक हाई स्कूल की प्रिसिपल अशमिता राव यादव ने रिलीज किया। प्रिंसिपल यादव ने प्रथम की विशेष उपल्बियों के लिए उनकी खुलकर सराहना भी की। प्रिंसिपल ने कहा कि प्रथम ने इससे पहले सिंगिग लाईव रियालटी शौ राईजिंग स्टार में भी भाग लेकर स्कूल का नाम रौशन किया है। उक्त शौ में भी दर्शकों ने उसकी गायकी की खूब सराहना की है। गीत की शूटिंग अमृतसर व आसपास के एरिया में की गई है। प्रथम की बहन जानवी मल्होत्रा ने माडल शिवम पसान के साथ वीडियो में प्रमुख भूमिका भी निभाई है। वीडियो में राजिंदर कौर, नरेश शाह, विनोद, मीनाक्षी, साहिब सहदेव व दृषिट ने प्रमुख कलाकारों के तौर पर काम किया है।

प्रथम के पिता विपुल मल्होत्रा व माता सपना मल्होत्रा ने बताया कि प्रथम को बचपन से ही गाना गाने का शौक था, उसकी इस कला को निखारने के लिए उन्होंने प्रथम को गायकी में ही करियर बनाने की पूरी छूट प्रदान की है ताकि वह अपना फिल्मों में पार्श्व गायक बनने का सपना भी साकार कर सके। उन्होंने कहा कि प्रथम ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है, निरंतर पांच पांच घंटे रिहसल भी करता है प्रथम। उल्लेखनीय है कि प्रथम इससे पहले मां की भेंटों की एल्बम भी निकाल चुका है जिसे भक्तों ने काफी पसंद किया है। इस मौके पर अरुण रक्ष्मी स्कूल में खुशी का माहौल था, खुशनूमा माहौल में स्टूडेंट्स ने प्रथम से अपनी पसंद के गीत भी सुने। इस मौके पर शिवम कनौजिया, सोनू कनौजिया, जरनैल सिंह, साहिल मट्टू, सैम राजपूत, मोहित कुमार, दीपिका , वनीता शर्मा मौजूद थे।

Check Also

पंचायत उपचुनाव; जालंधर ज़िले में अमन और शांतिपूर्ण ढंग से हुआ 62.47 प्रतिशत मतदान, 64 पंच सर्वसम्मति से चुने गए

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 27 जुलाई 2025: ज़िले में ग्राम पंचायत के रहते उपचुनाव-2025 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *