अमृतसर : अंतरिम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी जी ने कहा कि इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और इससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे। जोशी ने कहा कि मोदी सरकार का मंतव हर वर्ग को सुख सुविधाएं पहुंचाना और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और यही आज श्री पीयूष गोयल जी द्वारा पेश किया गया बजट का उद्देश्य है । जोशी ने कहा कि वह इस इतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली , पीयूष गोयल जी व समस्त मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं ।जोशी ने कहा कि यह बजट गरीब, मज़दूर, किसान व मध्यमवर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट है और किसान का दर्द समझते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की शुरुआत की गई है। मध्यम वर्ग को भी इस बजट में बड़े लाभ दिए गए हैं जिनमें आयकर छूट की सीमा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है, स्टैंटर्ड डिडक्शन की सीमा 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है जो कि ऐतिहासिक फैसले है ।
ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देते हुए मनरेगा के लिए 60 हज़ार करोड का बजट पास किया गया है । उज्जवला योजना के तहत सरकार आठ करोड़ गैस कनेक्शन बांटेगी । पशुपालन व मछली पालन के लिए कर्ज में 2 फीसद की छोट प्रदान की गई है । मुद्रा योजना के तहत 5 करोड रुपए से अधिक लोन प्रदान किए जाएंगे । फौज के जवानों के बोनस को किया दोगुना । अगले 5 वर्ष में तैयार होंगे एक लाख डिजिटल गांव । वन रैंक वन पेंशन के तहत 35 हज़ार करोड रुपए और 10 करोड लोगों को सालाना मिलेगी ₹3000 पेंशन । वर्ष 2030 तक देश की सभी नदियों को साफ किया जाएगा । जोशी ने कहा कि यह कुल मिलाकर मोदी सरकार का ऐतिहासिक बजट है और इसका लाभ देश के हर वर्ग को मिलेगा ।