होम्योपैथिक दवाएं रोग को जड़ से खत्म करती हैं-डा.प्रुथी

अमृतसर : स्थानीय भल्ला कॉलोनी छहर्टा में समाज सेवक सतीश बल्लु व पार्षद सुनीता शर्मा की देख रेख में एक मुफत होम्योपैथिक मैडीकल चैकअप कैंप लगाया गया। जिस में अमृतसर की प्रसिद्ध होम्योपैथी की डाक्टर डा.हरप्रीत कौर प्रुथी ने लगभग 150 मरीजों का मुफत चैकअप किया व उनको मुफत दवाएं दीं गई। इस कैंप का उद्घाटन विधायक डा.राज कुमार व ऑल इंडिया कांग्रेस क मेटी के मैंबर अश्वनी पप्पू ने किया। इस अवसर पर डा.प्रुथी ने बताया कि एलोपैथी दवाएं रोग को दबा देती हैं जबकि होम्योपैथिक दवाएं रोग को जड़ से खत्म करती हैं व इन दवाओं क ा कोई साईड इफेक्ट नहीं हैं। इस अवसर पर विधायक डा.राज कुमार ने डा.प्रुथी व बल्लु द्वारा किये गए इस प्रयास की प्रशंसा करते कहा कि ऐसे कैंप सभी सभा सोसायटियों को लगाने चाहिएं। इस अवसर पर सतीश बल्लु व मैडम सुनीता शर्मा ने डा. प्रुथी व अन्य आए मुख्य मेहमानों को यादगारी चिह्न व सिरोपाओ भेंट करके सम्मानित किया।

इस अवसर पर समाज सेवक गुरिन्द्र मटु, कृष्णा देवगण,मुखविन्द्र सिंह मुक्खा,पंडित विनोद कुमार,पंडित प्रशांत कुमार,पंडित हरीश कुमार,अमन दवेसर,मिलखा सिंह,मैनेजर गुरजीत सिंह ढिल्लों, मैनेजर सरवन सिंह ढिल्लों,मुखविन्द्र सिंह विर्दी, एस.डी.ओ.अशोक प्रभाकर, सुरजीत सिंह अरोड़ा,विक्की जोशी, रुपिन्द्र सिंह सोनू,दीपक सावल, रिशव देवगण,अश्वनी शर्मा,अमित देवगण,अशोक वैच,रमन शर्मा, दीपक सैनी,बाऊ सुरिन्द्र पाल शर्मा, हरीश राजपूत,दलजीत सिंह हीरो,शालू शर्मा,विश्वा मित्र प्रभाकर,दलजीत शर्मा,राहुल ज्यूलरज,अरुण कुमार काका,पार्षद संदीप रिंका,सुरिन्द्र केवलाणी, सहगल,नितिन शर्मा,पी.ए. विजे कुमार आदि उपस्थित थे। होम्योपैथिक मैडीकल कैंप में डा. हरप्रीत कौर प्रुथी मरीजों का चैकअप करते हुए साथ विधायक डा.राज कुमार, सतीश बल्लु, पार्षद सुनीता शर्मा व अन्य ।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *