
अमृतसर : पूज्य माता लाल देवी जी का जन्मोत्सव मंदिर माता लाल देवी माडल टाऊन रानी का बाग़ में बड़ी श्रदा व धूमधाम से मंदिर कमेटी की और से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर पार्षद विकास सोनी ने पूजा अर्चना कर माथा टेक आरती करके माता जी का आशीर्वाद लिया और मंदिर द्वारा बनवाये गए केक को काट कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए पार्षद सोनी ने सारे शहर वासियों को माता जी के जन्म दिन की बधाई दी और कहा। शहर के परसिद्ध भजन मंडलियों ने माता जी का गुणगान किया।
मंदिर कमेटी की और से पार्षद सोनी सम्मानित भी किया गया ! इसके बाद पार्षद सोनी ने मंदिर परसिर में लगाए गए लंगरों की शुरवात भी की ! इस अवसर पर पार्षद महेश खन्ना ,ऋषि राज ,विजय शर्मा ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,रमन विर्क ,यशपाल जोशी ,पम्मा प्रधान देवीदास ,विक्रम मरवाहा ,पवन शर्मा ,सतीश शर्मा ,शोभित बब्बर अधि मजुध थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र