Breaking News

शिक्षा विभाग की और से करवाई गयी 64वीं नेशनल स्कूल खेलो

अमृतसर : शिक्षा विभाग की और से करवाई गयी 64वीं नेशनल स्कूल खेलो के आज समापन साम्ररोह का आयोजन माल रोड स्तिथ सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल में करवाया गया। इस समारोह में पंजाब के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी जी ने मुख्या मेहमान के तोर पर वहां पहुंच कर विजेता रही टीमों को ईनाम वितरित किये। इस दौरान मंत्री सोनी ने बोलते हुए कहा की खेले हमारे जीवन में अनुशासन पैदा करती है और खिलाडी ही अनुशासन के दम  पर ही सफलता हासिल करते है। मंत्री सोनी ने बच्चों को समबोधित करते हुए कहा की खेले हमारे जीवन का विकास करती  है और खिलड़ी हर प्रकार के बुरे परिणामों से दूर रहते है।

उन्होंने कहा की पंजाब के खिलाडियों ने इन ख्लो में अच्छा प्रदर्शन किया है  इस के पीछे इनकी मेहनत और अच्छे कोचों का हाथ है। इस ख्लो में कराटे चैंपियनशिप लड़को और लड़कियों में पंजाब ने पहला मद्यप्रदेश ने दूसरा और हरयाणा ने तीसरा स्थान ,किक बॉक्सिंग में लकड़ों और लड़कियों  में महाराष्ट ने पहला ,पंजाब ने दूसरा और दिल्ली ने तीसरा ,फैनसिनग गेम में लड़कियों में पंजाब पहला ,तमिलनाडु में लड़को ने दूसरा और केरला ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी को सम्मानित भी किया गया। इस मोके पर  प्रमोद भाटिआ चेयरमैन स्पोर्ट्स सेल पंजाब ,सलविंदर सिंह साम्रा जिला शिक्षा अधिकारी , मनदीप कौर प्रिंसिपल ,मोनिका ,प्रमोद मिड्डा ,योगेश भाटिआ ,अंग्रेज सिंह ,रंजीत सिंह ,दीपिंदर खेम ,हरप्रीत सिंह ,राजेश खन्ना अधि उनके साथ थे।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *