कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर (हिमांशु) : लोकसभा अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी – शिरोमणि अकाली दल के साझे प्रत्याशी सरदार हरदीप सिंह पुरी जी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी ने विभिन्न बैठकें और डोर टू डोर किया । इस दौरान जोशी ने हल्का उत्तरी के अंतर्गत आती पंचायत नैशहरा कलां, पंचायत सिल्वर एस्टेट, शास्त्री नगर, रंजीत एवेन्यू, पंचायत एकरूप एवेन्यू और अमृत आनंद पार्क में डोर टू डोर और इलाका निवासियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार किया । जोशी ने कहा कि आज पूरा देश मोदी-मय लहर में रंगा हुआ है और आज अमृतसर की जनता ने भी सरदार हरदीप सिंह पुरी जी को ऐतिहासिक लीड से जिता कर मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है जिसके साथ ही 23 मई को भारत कांग्रेस मुक्त हो जाएगा ।
जोशी ने कहा कि सरदार हरदीप सिंह पुरी जी पहले से ही केंद्र में मंत्री हैं और राज्यसभा सदस्य भी हैं बस हमें उन्हें अपना वोट डालकर उन पर अपनी मोहर लगानी है । उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है जो हमें इतनी बड़ी शख्सियत गुरु नगरी में प्रत्याशी के रूप में मिली है जिनके सांसद बनने से गुरु नगरी की तरफ खजाने के दरवाजे खुल जायेंगे और सरदार पुरी गुरु नगरी का ऐतिहासिक विकास करवाएंगे जो कि उनके मंत्रालय शहरी विकास के अंतर्गत ही आता है और वह पहले भी सैंकड़ो करोड रुपए के विकास कार्य गुरु नगरी में करवा चुके हैं । इस मौके पर पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, सरपंच नवदीप सिंह, पार्षद अमन ऐरी, अमरजीत सिंह, सुधीर श्रीधर, सुखदेव सिंह हनेरिया, भूपिंदर सिंह, अजय अरोड़ा, राकेश भारद्वाज, गुरमीत सिंह, रवि अरोड़ा, गुरदेव सिंह बाठ आदि मौजूद थे ।