अमृतसर : लोकसभा अमृतसर से भाजपा – अकाली दल के साझे प्रत्याशी सरदार हरदीप सिंह पुरी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए आज पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी ने हल्का उत्तरी के अंतर्गत आती हिंदुस्तानी बस्ती, राम बली चौक और ग्रीन एवेन्यू में विभिन्न जन सभाओं का आयोजन किया जिसमें सरदार पुरी विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने इलाका निवासियों के साथ विचार साझा किए । सरदार पुरी ने पूर्व मंत्री अनिल जोशी द्वारा करवाए गए पूरे हल्का उत्तरी के साथ ही कार्यक्रम वाले स्थान हिंदुस्तानी बस्ती में संपूर्ण विकास कार्यों की प्रशंसा की और साथ ही विशेषकर उनके मंत्रालय के अंतर्गत आते स्वच्छ भारत मिशन के तहत भेजे गए फंड से यहां पर बनाए गए शौचालय देख उन्होंने खुशी जाहिर की । उन्होंने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंच रहा है और आने वाले समय में इस विकास को और आगे लेकर जाएंगे और विशेषकर गुरु नगरी अमृतसर का ऐतिहासिक विकास करवाया जाएगा और लोगों तक हर सुख सुविधा पहुंचाई जाएगी ।
इस मौके पर जोशी ने कहा कि सरदार हरदीप सिंह पुरी जी के पास खजाने की चाबी है और हमें उन्हें वोट डालकर उन्हें अपना बनाना है जिससे अमृतसर शहर के लिए खजाने के दरवाजे खुल जायेंगे और अमृतसर का ऐतिहासिक विकास होगा । इस मौके पर जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा, राजिंदर मोहन सिंह छीना, जिला महासचिव राम चावला, मानव तनेजा, राकेश शर्मा, विशाल लखनपाल, सविंदर वाहला, हरीश, बावादीन, कुलविंदर लाडा, सूरज शर्मा आदि मौजूद थे ।