कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : किसानों के लिए लोड बढ़ाने की सरल स्कीम पावरकॉम द्वारा लाई गई है। जिसके जरिए किसान बेहद सरल ढंग के साथ अपनी मोटरों का लोड बढ़ा सकेंगे। इस दौरान लोड बढ़ाने के लिए असल मालिक की गैरमौजूदगी में भी लोड बढ़ सकेगा। इस बात की जानकारी सब अर्बन सर्कल के उप मुख्य इंजीनियर सत्तर सिंह ढिल्लों ने दी। उन्होंने बताया कि ए.पी ( एग्रीकल्चर पावर) के खपतकारों को देने के लिए 4750 रुपए प्रति बी.एच.पी अदा करने पड़ेंगे, इसके अलावा 200 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस जमीन का मालिक मौजूद नहीं होगा लेकिन उसके संबंध में गांव के सरपंच की अगुवाई डालकर उसका लोड बढ़ा दिया जाएगा। खपतकार अपनी एक फोटो और टेस्ट रिपोर्ट के साथ फार्म भरकर अप्लाई कर सकते है। उन्होंने बताया कि सब अर्बन सर्कल के 25 सब डिविजने पड़ती है। इन सारी सब डिविजनों में शनिवार को लोड बढ़ाने के संबंध में कैंप लगेगा। जिस संबंध में हलके के एक्सीयन तथा एसडीओ को इस संबंध में हिदायतें दे दी गई है।