जिला भाजपा संगठनात्मक चुनाव प्रकिया के लिए चुनाव प्रभारी व् सह-प्रभारी नियुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : पंजाब प्रदेश में भाजपा संगठनात्मक चुनाव प्रकिया का 11 सितंबर से आरम्भ होने जा रही है। इस संधर्भ में प्रदेश की तरफ से जिला संगठनात्मक चुनाव प्रभारी उमेश शारदा के साथ विचार-विमर्श कर भाजपा उपाध्यक्ष व जिला संगठन चुनाव प्रभारी संजीव खोसला द्वारा जिला शहरी के विधानसभा क्षेत्रों में बने भाजपा के मंडलों में चुनाव प्रभारियों व सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संजीव खोसला ने कहाकि भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जहाँ संगठन के लोगों द्वारा चुने गए व्यक्तियों को ही पार्टी में पद दिया जाता है। अन्य पार्टियों की तरह भाई-भतीजावाद की राजनीति से कोसों दूर भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें निष्ठां व् लग्न से काम करने वाला व्यक्ति पार्टी के सर्वोच्च पद पर बैठ सकता है। इसका एक जीता-जागता उद्धाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबके सामने हैं। खोसला ने कहाकि संगठन में ऐसी ही पारदर्शिता को बनाये रखने के लिए हर कार्यकर्त्ता को 
भाजपा बूथ स्तर से लेकर पंजाब अध्यक्ष तक के पद को पाने के लिए उसे संगठनात्मक चुनावी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दाल है जिसमे मेहनत व् निष्ठा से कार्य करने वाले को पार्टी की तरफ से उच्च पद व पूर्ण सन्मान मिलता है।  खोसला ने कहाकि भाजपा अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत ही विश्व की सबसे बड़ी राजनितीक पार्टी है और पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है। पार्टी के कार्यकर्त्ता इसी चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से अलग-अलग स्तरों पर अपने नेताओं का चयन करते हैं। संगठनात्मक चुनावों को निष्पक्षता से करवाने के लिए अमृतसर पश्चिमी नरायणगढ छरहाटा मंडल से औम प्रकाश अनार्य को चुनाव प्रभारी व् इंद्रजीत को सह-चुनाव प्रभारी, खण्डवाला मंडल से जनार्दन शर्मा को चुनाव प्रभारी व् सुदेश कुमार को सह-चुनाव प्रभारी, पुतलीघर मंडल से जरनैल सिंह ढोट को चुनाव प्रभारी व् तरुण जस्सी को सह- चुनाव प्रभारी, कोट खालसा से सरबजीत शंटी को चुनाव प्रभारी व् शाम लाल को सह- चुनाव प्रभारी, केंद्रीय विधानसभा के जलियांवाला बाग़ मंडल से रक्सेह शर्मा चुनाव प्रभारी व् अश्वनी चोपड़ा को सह- चुनाव प्रभारी, नवां कोट डैमगंज मंडल से सतीश अग्रवाल को चुनाव प्रभारी व् अरुण शर्मा को सह- चुनाव प्रभारी, कटरा भाई संत सिंह मंडल से पवन शर्मा को चुनाव प्रभारी व् वरिंदर भंडारी को सह- चुनाव प्रभारी, इस्लामाबाद हरिपुरा मंडल से तलविंदर बिल्ला व् बलदेव राज शर्मा को सह-चुनाव प्रभारी, 
अमृतसर ईस्ट से गोबिंद नगर मंडल से विधु पूरी को चुनाव प्रभारी व अश्वनी शर्मा को सह-चुनाव प्रभारी, हुसैनपुरा मंडल से मोहित महाजन को चुनाव प्रभारी व वरिंदर सिंह को सह-चुनाव प्रभारी, वेरका मंडल से बलदेव राज बग्गा को चुनाव प्रभारी व् हरीश कुमार को सह-चुनाव प्रभारी, शिवाला मंडल से रीना जेटली को चुनाव प्रभारी व् डॉ. अशोक कुमार को सह-चुनाव प्रभारी, अमृतसर उत्तरी विधानसभा के रंजीत ऐविन्यू मंडल से पप्पू महाजन को चुनाव प्रभारी व्  राजीव शिंगारी को सह-चुनाव प्रभारी, सिविल लाइंस मंडल से डॉ. राम चावला को चुनाव प्रभारी व् गौतम अरोड़ा को सह-चुनाव प्रभारी, कश्मीर रोड मंडल से हरविंदर संधू को चुनाव प्रभारी व् राजिंदर जोशी को सह-चुनाव प्रभारी, बाईपास मंडल अनुज सिक्का को चुनाव प्रभारी व् अमन भनोट को सह-चुनाव प्रभारी, अमृतसर दक्षिणी विधानसभा के कोट बाबा दीप सिंह मंडल से मनोहर सिंह को चुनाव प्रभारी व् बलविंदर बिट्टू को सह-चुनाव प्रभारी, लक्ष्मणसर मंडल से कुमार अमित को चुनाव प्रभारी व् सतपाल डोगरा को सह-चुनाव प्रभारी, सुल्तानविंड रोड मंडल से मीनू सहगल को चुनाव प्रभारी व् सुमन भंडारी को सह-चुनाव प्रभारी, कोट मित सिंह मंडल से जोगिन्दर वाही को चुनाव प्रभारी व् राज कुमार बब्बा को सह-चुनाव प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …