बीबीके-डीएवी काॅलेज ‘मूक इन माॅडर्न कन्टैक्सट एण्ड डिवैलपमैण्ट आॅफ ओन मूक्स’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : बीबीके-डीएवी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर के कम्प्यूटर सांईस एण्ड एप्लीकेषनज़, पी.जी. विभाग द्वारा ‘मूक इन माॅडर्न कन्टैक्सट एण्ड़ डिवैप्लमैन्ट आॅफ ओन मूक्स’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष सुश्री किरण गुप्ता ने अतिथि वक्ता डाॅ. प्रतीक भाटिया, (असोषिएट प्रो. एवं डीन: छात्र कल्याणः थापर इंस्टीच्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, पटियाला) का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। डाॅ. भाटिया ने ‘मूक’ की अवधारणा पर सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों के लिए ‘रोल माॅडल’ एवं प्रेरणा स्रोत हैं।

वत्र्तमान समय में अध्यापकों की भूमिका अत्यंत चुनौती पूर्ण है। जिसके लिए उन्होंने सेाषल मीडिया के प्रयोग पर बल दिया। द्वितीय सत्र में अडोन प्रिजैण्टर टूल के प्रयोग से मूक के विकास के लिए व्यावहारिक जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राओं ने संगोष्ठी में भाग लिया। प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने इस संगोष्ठी के आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने के लिए प्रेरणा दी।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …