जनता को वार्ड-स्तर पर जागरूक करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

 जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में समूचे विश्व में फ़ैली कोरोना वायरस की महामारी के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु एक विशेष बैठक जिला भाजपा मुख्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में हुई । इस बैठक में पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, राजेश कंधारी, जरनैल सिंह ढोट, जनार्दन शर्मा भी उपस्थित हुए । इस बैठक में सुरेश महाजन ने भाजपा की टिकट पर नगर निगम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याक्षीयों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने-अपने ईलाके में पड़ते बूथ स्तर पर जनता को जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये । सुरेश महाजन ने कहाकि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है और इससे विश्व के अलग-अलग देशों में हजारों की संख्या में लोग अपनी जान से हाथ धो चुकें हैं । अभी तक इसके लिए कोई दवा भी बाजार में उपलब्ध नहीं है । इससे बचाव का सिर्फ एक ही तरीका है कि खुद व अपने सगे-संबंधियों को इसके लक्षणों के बारे में जागरूक किया जाए और इससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई जाए । महाजन ने कहाकि आज विश्व के अलग-अलग देशो में हजारों मौतें हो चुकी हैं, लेकिन भारत प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी के कुशल नेतृत्व व केन्द्रीय मंत्रियों की सूझ-बूझ से केंद्र के सरकारी तंत्र द्वारा उठाये गये युद्ध-स्तरीय क़दमों के चलते अभी काफी हद तक बचा हुआ है । महाजन ने कहाकि कोरोना आगे भी कहीं विकराल रूप न ले-ले, इसके लिए भारत सरकार के साथ-साथ हम सब को भी मिलकर प्रयास करना होगा । उन्होंने कहाकि सवा अरब की आबादी वाले दुनिया के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश भारत में अभी तक मात्र तीन मौतें हुई हैं, इसकी एक ही वजह है कि यहाँ के लोग अपने बचाव के लिए सदा तत्पर रहते हैं I आज हमारा समाज भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुका है ।

सुरेश महाजन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहाकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही समाज की भलाई के लिए बढ़-चढ़ कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करती आई है और इस बार भी भाजपा कार्यकर्ता अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाएंगे। महाजन ने कहाकि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने ईलाके में वार्ड स्तर पर जनता को अपने आस-पास की साफ़-सफाई के लिए प्रेरित करेंगे । उन्होंने कहाकि सभी कार्यकर्ता कोरोना वायरस संबंधी व्यक्ति में पाए जाने वाले लक्षणों के बारे में भी नुक्कड़ मीटिंगें कर जनता को जागरूक करेंगे और उन्हें इससे बचाव के बारे में भी बतायेंगे । इस अवसर पर सुखमिंदर पिंटू, अरविन्द शर्मा, दविंदर पहलवान, कुमार अमित, सरबजीत शंटी, मानव तनेजा, वरिंदर भट्टी, लूकस मसीह, राजीव शर्मा, राजू जूड्डो, चंदर शेखर, संजय शर्मा, राम सिंह पवार, वेणु शर्मा, गुरजंट सिंह, डॉ. सुभाष पप्पू, गगन बाली, नवदीप हांडा, अशोक मनचंदा, मनीष शर्मा, राकेश वैद, गुरनाम सिंह छीना भी उपस्थित थे।

Check Also

टीकाकरण के छोटे-मोटे साइड इफेक्ट से घबराने की जरूरत नहीं : सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर, 2024–-स्वास्थ्य विभाग अमृतसर ने सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर …