जनता कर्फ्यू के दौरान एस.एस.पी. ग्रामीण ने अमन कानून के लिए किया नेतृत्व

एस.एस.पी.जालंधर (ग्रामीण) श्री नवजोत सिंह माहल ने आज जिले में जनता कर्फ्यू के दौरान सामने होकर अमन कानून की स्थिति का नेतृत्व किया गया । जनता कर्फ्यू के दौरान 1000 के करीब पुलिस कर्मचारियों समेत डी.एस.पीज और एस.एच.ओज ड्यूटी पर तैनात रहे जिससे जिले में जनता कर्फ्यू शांतमयी ढंग से पूर्ण हो सके । श्री माहल ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अमन कानून की स्थिति की निगरानी के लिए करतारपुर, भोगपुर, आदमपुर, फिल्लौर और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया गया और पुलिस कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर श्री माहल ने कहा कि ड्यूटी में किसी तरह की कोताही को बिल्कुल सहन नहीं किया जायेगा। उन्होने पुलिस आधिकारियों को कहा कि यह विश्वसनीय बनाया जाये कि पूर्ण बंद के दौरान कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथों में ना ले सके। श्री माहल ने आधिकारियों को यह भी कहा कि लाकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की सप्लाई बिना प्रभावित हुए निर्विघ्न जारी रहे।

Check Also

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान स्कूली बच्चों द्वारा अपशिष्ट से कला गतिविधियाँ

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024:– स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जिला …