डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस के शकी मरीजों को तुरंत शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल में तबदील किया जाये जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक 21 मरीज सिविल अस्पताल में दाखिल हैं और सिविल अस्पताल फिल्लौर में दाखिल 5 मरीजों को भी सिविल अस्पताल जालंधर तबदील किया जायेगा।उन्होने बताया कि सिविल अस्पताल 550 बैंडों वाला अस्पताल है जिस को आइसोलेशन वार्ड में तबदील किया गया है और यहाँ जरूरत अनुसार बुनियादी ढांचा और डॉक्टरी सुविधाएं और स्टाफ मौजूद है। उन्होने कहा कि एस.एम.ओ.कश्मीरी लाल और उनकी टीम की तरफ से पहले ही शकी मरीजों के इलाज में शानदार भूमिका निभाई जा रही है।
शर्मा ने कहा कि मैडीकल टीमों को पहले ही घर -घर सर्वे करके शकी मरीजों की पहचान करने के लिए लगाया जा चुका है। उन्होने कहा कि इस के अतिरिक्त पुलिस की तरफ से तीन शकी मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह समय की जरूरत है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाये। उन्होने कहा कि इस वायरस को लोगों के सक्रिय सहयोग से और सावधानियों को अपनाने के साथ-साथ घरों में रह कर ही रोका जा सकता है।