पंजाब पुलिस ने पूरी मानवता की सेवा के लिए लंगर वितरित किया

 कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : आज जहा पूरी दुनिया में करोना का प्रकोप जारी है और हमारे देश की पुलिस और डाक्टरों की टीम और सफ़िए कर्मचारी अपना कर्तव्य निभा कर लोगों की सुरक्षा व भलाई के लिए दिन रात काम कर रहे है ।  अमृतसर के पुलिस कमिश्नर डाक्टर सूखचैन गिल  के अंदेश अनुसार   ए.डी.सी.पी ट्रैफिक  जसवंत कौर और उनका  परिवार साथ पूरी पंजाब पुलिस की टीम ने लंगर बनाया और  लोगो के  घर घर जा कर बाँटा ।

लोगो ने पंजाब पुलिस  की कार्य की सरहाना  की और कहा  आज हमारे देश में जो करोना महामारी से जंग चल रयी है पुलिस  व डॉक्टर और सरकार जो प्रयास  कर रयी है इस से हम जल्दी जंग जीतेंगे और परमात्मा के आगे अरदास है के हमारे देश के सब लोग  सुरक्षित रहे और जो भी आदेश  सरकार द्वारा आ रहे है उनकी पालना करे और पुलिस के साथ सहयोग दे। 

Check Also

बचपन प्ले स्कूल ज़ीरकपुर ने 12वां सालाना जलसा मनाया: “स्माइल एंड स्पार्कल्स – द कलर्स ऑफ़ इंडिया”

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2025: बचपन प्ले स्कूल, पटियाला रोड, ज़ीरकपुर ने अपना …