पुलिस के कोरोना योद्धाओं को डॉ. बलदेव राज चावला ने किया सन्मानित

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने तथा जनता की सेवा में लगे डिप्टी कमिश्नर पुलिस स. जगमोहन सिंह व् उनके ऑफिस स्टाफ को सम्मानित किया।

तथा हाल बाजार व् हाथी गेट के इलाके में ड्यूटी पर तैनात अन्य कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों की होंसला-अफजाई करते हुए को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. राम चावला (पूर्व पार्षद) ने अपनी टीम के साथ तालियाँ बजाते हुए पुष्प मालाओं व् खाने-पीने का सामान देकर सन्मानित किया। इस अवसर पर रोबिन तलवार, देवेंदर शर्मा, राज कुमार (आर.के. फूड्स), राजीव कुमार (राजू), सचिन बहल, प्रमोद कुमार, रवि व् बबलू भी उपस्थित थे।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …