सुरेश महाजन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में निरंतर राहत कार्य जारी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर:  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के  आह्वान पर व् प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देश पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन के नेतृत्व में शहर की पांचों विधानसभा में पड़ने वाली हर वार्ड में बूथ स्तर पर लॉक-डाउन के चलते गरीब, जरूरतमंद व् मध्यम-वर्गीय परिवारों को दरपेश आ रही मुश्किलों का हल करने व् उन्हें राशन व् भोजन बना कर निरंतर मुहैया करवाया जा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे सहायता कार्यों की समीक्षा के लिए ख़ुद जिला अध्यक्ष सुरेश महाजन ख़ुद भी इलाकों का निरंतर दौरा करते हुए ख़ुद भी राशन बाँट रहे हैं।

      सुरेश महाजन ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण शहर में लॉक-डाउन के चलते मध्यम-वर्गीय परिवारों, गरीब व् जरूरतमंद जनता को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें सबसे बड़ी परेशानी दो वक्त के भोजन व राशन की हो रही है, जिसकी आपूर्ति के लिए पिछले कई दिनों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार राशन सामग्री, बना हुआ भोजन व् अन्य जरूरत का सामान बांटा जा रहा है, ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे।

      सुरेश महाजन ने बताया कि शहर में भाजपा पार्षद व् कार्यकर्ता अपनी-अपनी वार्डों व् इलाकों में कोरोना को हराने व् जनता को इस महामारी से बचाने के लिए अपने स्तर पर सैनेटाईजेशन भी करवा रहे हैं और जनता को मास्क भी बांटे जा रहे हैं।

      सुरेश महाजन ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कोरोना की इस महामारी से लड़ने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता व् आम लोग पी.एम  केयर्स फंड (PM Cares Fund) में कम से कम 100 रूपये की राहत राशि जरुर जमा करवायें।  महाजन ने सभी को कोरोना से लड़ने के लिए बूथ स्तर पर “आरोग्य सेतु” एप सभी परिवारों को डाउनलोड करने व् करवाने की भी अपील की, ताकि सभी लोग इस ‘आरोग्य सेतु’ एप से जुड़ कर ख़ुद व् अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।

Check Also

बचपन प्ले स्कूल ज़ीरकपुर ने 12वां सालाना जलसा मनाया: “स्माइल एंड स्पार्कल्स – द कलर्स ऑफ़ इंडिया”

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2025: बचपन प्ले स्कूल, पटियाला रोड, ज़ीरकपुर ने अपना …