भाजयुमों द्वारा पुलिस योद्धाओं को बांटी PPE किटें, मास्क व् सैनेटाईजर

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम अरोड़ा द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व् राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, प्रदेश भाजयुमों अध्यक्ष भानु प्रताप, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन व् प्रदेश भाजपा सचिव राजेश हनी के दिशा निर्देश पर अपने भाजयुमों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना युद्ध में अपनी जान हथेली पर रख कर अग्रिम पंक्ति में ड्यूटी निभा रहे मजीठा रोड थाने के पुलिस कोरोना योद्धाओ को थाना प्रभारी जसपाल सिंह के समक्ष पुष्प वर्षा कर सन्मानित किया गया। इस अवसर पर इन कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को PPE किटें, सैनेटाईजर व् मास्क भी बांटे गए। गौतम ने कहाकि आने वाले दिनों में और पुलिस के कोरोना योद्धाओं को सन्मानित किया जायेगा। गौतम अरोड़ा ने कहाकि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस प्रशासन प्रदेश की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए दिन-रात बिना किसी ब्रेक के ड्यूटी कर रहे हैं।

गौतम ने कहाकि प्रदेश में कुछ जगहों पर पुलिस के कोरोना योद्धाओं पर हमले किये गए हैं जो कि बहुत ही निंदनीय है। लोगों को यह बात क्यूँ समझ में नहीं आ रही कि पुलिस हमारे जीवन की रक्षा के लिए अपनी जान और अपने परिवार की परवाह किये बगैर दिन-रात सेवा में लगी है और कुछ लोग उन पर जानलेवा हमले कर प्रदेश के शान्तमय माहौल को ख़राब करने पर तुले हैं। गौतम ने सभी से अपील की कि वो कोरोना को हराने के लिए घर में ही रहे, ताकि ख़ुद व् अपने परिवार को इस महामारी से सुक्षित रख सकें और पुलिस को अपनी ड्यूटी करने में बाधा न बने। इस अवसर पर अंकुश मेहरा, जसपिंदर चौहान, रघु शर्मा, कपिल चौहान, राघ्रव खन्ना भी उपस्थित थ।

Check Also

2 सप्ताह के लिए डेयरी फार्मिंग सिख्लाई कोर्स 11 नवंबर से शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 9 नवंबर 2024: जिला अमृतसर से संबंधित ग्रामीण बेरोजगार युवा लड़के/लड़कियां, …