Breaking News

कोरोना को हरा कर बलबीर सिंह की पत्नी भी घर आई वापिस

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : कृष्णा नगर  अमृतसर निवासी बलबीर सिंह , जोकि 20 अप्रैल को कोरोनो को हरा कर अपने घर वापिस पहुंच गई है , उनकी पत्नी परमजीत कोर उमर 51 साल जो आज कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से अपने घर को वापिस आ गए । यह बताने लायक बात है कि श्री बलबीर सिंह का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद उनकी पत्नी  भी कोविड की रोगी पाई गई थी। इनको तीन अप्रैल को गुरुनानक हॉस्पिटल अमृतसर में दाखिल करवाया गया था, उनके दो टेस्ट नेगेटिव आने के बाद आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई । इस अवसर पर  डाक्टरी शिक्षा के खोज मंत्री  श्री ओ पी सोनी ने बीबी परमजीत कौर को फोन पर शुभ कामनाएं दी और हॉस्पिटल प्रबंधकों के बारे में फ़ीड बैक लाई।

बीबी परमजीत कौर ने इस मौके हॉस्पिटल के सभी स्टाफ की ओर से इलाज और प्यार के लिए धानियेवाद किया। सभी  अमले ने  चीयर्स की गूंज के साथ उन को हॉस्पिटल से रवाना किया। इस अवसर पर प्रिंसिलाप डॉ सुजाता शर्मा तहसीलदार एस पी सलवान और सुप्रिडेंट रमण शर्मा ने हॉस्पिटल से जिला प्रशासन की ओर से फूलों के गुलदस्ते और सनाटिजर भी दिए गए।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: जालंधर जिले में 669 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 7 दिसंबर 2025: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के …