ढाब खटीकाँ के जनाना अस्पताल में कोरोना सम्भावितों के क्वारंटाईन से कोरोना फ़ैलने का डर

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राकेश गिल ने पंजाब की कांग्रेस सरकार व् प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण पंजाब में बड़ी कोरोना मरीजों की संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है। गिल ने कहाकि पंजाब सरकार की ढुलमुल नीति के चलते अमृतसर में पहले ही कोरोना के नए केस सामने आने से जनता में दहशत है और अब महाराष्ट्र के नांदेड साहिब से वापिस लाये गए श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना क्वारंटाईन मामूली जांच कर घर भेजे जाने ने कोरोना की आग में घी का काम किया है। राकेश गिल ने कहाकि सारे देश की जनता को पता है कि महाराष्ट्र इस वक्त कोरोना का हॉट-स्पॉट बना हुआ है और यहाँ पर रोज़ाना भारी संख्या में कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं और मौतें हो रही हैं। ऐसे में तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन कर घर वापिस लाये गए श्रद्धालुओं को मामूली जाँच कर बिना क्वारंटाईन घर भेजा जाना कैप्टन सरकार तथा पंजाब स्वास्थ्य विभाग की नालायकी को दर्शाता है। गिल ने कहाकि इतना ही नहीं बिना परमिट के हजूर साहिब से लौटे 14 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पंजाब के कई जिलों में कोरोना संक्रमन का खतरा बड़ गया है, क्यूंकि यह श्रद्धालु अपने रिश्तेदारों व् मोहल्लों में भी घूम चुके हैं। गिल ने कहाकि पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने प्रदेश की लाखों स्वस्थ जिंदगियों पर कोरोना संक्रमन के दानव का पहरा बिठा दिया है।

राकेश गिल ने कहाकि तरनतारन में मरीज को लेने गई धूल-मिटटी से भरी एम्बुलेंस इस बात का सबूत है कि कैप्टन सरकार व प्रदेश स्वास्थ्य विभाग मरीजों और कोरोना योद्धाओं के स्वास्थ्य को लेकर कितना सजग तथा चिंतित है ? गिल ने कहाकि कोरोना महामारी के चलते गुरु नानक देव अस्पताल में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, लोग अस्ताल आने से भी डरने लगे हैं। अस्पताल की वयवस्था व् डॉक्टर्स के रवैये के चलते कोरोना संक्रमित अपनी जान से भी हाथ धो चुके हैं और अब यहाँ पर अपना ईलाज करवाने से भी मना करने लगे हैं। मृतको के परिजनों व् जनता द्वारा इस बारे में कई बार सवाल उठाये जा चुके हैं, लेकिन प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। गिल ने कहाकि कोरोना सम्भावित लोगों को अमृतसर के अंदरूनी शहर के ढाब खटीकाँ में स्थित जनाना अस्पताल में क्वारंटाईन किया जाना बिलकुल गलत है, क्यूंकि इससे शहर में कोरोना फैलने का डर है I गिल ने कहाकि पंजाब सरकार व् जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते एक बार फिर से अमृतसर में कोरोना संक्रमितों की गिनती बढने लगी है और यह कोरोना की आग में दोबारा झुलसने लगा है, ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना का दानव कितने और लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा !

Check Also

टीकाकरण के छोटे-मोटे साइड इफेक्ट से घबराने की जरूरत नहीं : सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर, 2024–-स्वास्थ्य विभाग अमृतसर ने सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर …