कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने विश्व-व्यापी कोरोना संकट के समय में देश की थमी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने व देश में उद्धयोगों के रुके हुए पहिये को पूण: चालू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत दिए गए । प्रोत्साहन आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हुए कहाकि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू पाबंदियों से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार में मदद मिलेगी और आर्थिक वृद्धि को नई गति मिलेगी।
अश्वनी शर्मा ने कहाकि प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये घोषित पांच बुनियाद अर्थात अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, व्यवस्था, जनसंख्या और मांग को मजबूत करने से भारत फिर से सतत वृद्धि और आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढेगा और देश मजबूत बनने के साथ-साथ एक भेरसेमंद वैश्विक ताकत बनेगा । उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज के साथ कृषि, कराधान, बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन और वित्तीय प्रणाली में सुधारों से विदेशी निवेशक आकर्षित होंगे और वैश्विक मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी । इससे प्रधानमंत्री मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ का सपना भी साकार होने में मदद मिलेगी ।
अश्वनी शर्मा ने कहाकि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साधने के लिए इस पैकेज में देश के गरीब, मजदूर, और मध्यम व लघु उद्योग वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है क्यूंकि यह आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प के मजबूत आधारस्तम्भ साबित होगा । शर्मा ने कहाकि प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा जारी किये गए आर्थिक पैकेज से मौसम की विपरीत परिस्थितियों में दिन-रात मेहनत करने वाले उन श्रमिकों और किसानों, ईमानदारी से टैक्स भरने वाले मध्यम वर्ग, लघु, मध्यम व् कुटीर उध्योगों को पुनर्जीवित कर देश में बनने वाले हर समान को ग्लोबल ब्रांड बनाने में सहायता मिलेगी ।
अश्वनी शर्मा ने कहाकि MSME के अंदर आने वाले लघु, मध्यम व् कुटीर उध्योगों को बिना गरंटी लोन, NPA उध्योगों पर दोबारा विश्वास जाता कर उन्हें दोबारा पुनर्जीवित करने के लिए लोन दिया जाना, प्राइवेट कर्मचारियों के पी.ऍफ़. में सरकारी हिस्से को तीन महीने और बढाने का कदम देश को आत्मनिर्भर बनाने की राह में मजबूत स्तम्भ साबित होंगे । शर्मा ने उम्मीद जताई कि आने वाले पांच वर्ष में भारत आत्मनिर्भर बन कर विश्व-गुरु बनने की राह पर अपने कदम मजबूती से बढाने में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कामयाब होगा और कोविड-19 के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में जीत कर ही दम लेगा ।