शिवसेना नेता चन्द्रकान्त चड्ढा द्वारा थाना कोतवाली में गुरपतवंत पन्नू व् अन्य आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना : लुधियाना शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता एव व्यापार विंग के प्रदेश प्रभारी चन्द्रकान्त चड्ढा को उनके मोबाइल नम्बर पर 22 जून सोमवार की देर रात को सिख फ़ॉर जस्टिस के मेंबर द्वारा जान से मारने की धमकियाँ दी गई है।इस सम्बन्धी शिवसेना हिंदुस्तान के सीनियर नेता चन्द्रकांत चड्ढा द्वारा थाना कोतवाली में एक शिकायत मुख्य मुंशी हेड कांस्टेबल मेजर सिंह को दर्ज करवाई गई है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए शिवसेना नेता चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11.30 बजे उन्हें उनके मोबाइल पर एक अनजान विदेशी नम्बर +19717556561 से वट्सऐप पर फोन आया और फोन उठाने पर दूसरी ओर से एक अनजान व्यक्ति जिसने खुद का नाम गुरपाल सिंह बताया व् खुद को देश्वरोधी संगठन सिख फॉर जस्टिस का सदस्य बताते हुए उसके संगठन व् गुरपतवंत पन्नू के खिलाफ बोलने के गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि उक्त व्यक्ति गुरपाल सिंह ने बताया कि जुलाई में रेफरेंडम 2020 की तैयारियां शुरू हो रही है और कहीं यह न हो कि सिख फ़ॉर जस्टिस व् गुरप्तवंत पन्नू के खिलाफ बोलकर तुझे,तेरे परिवार और तेरी पार्टी शिवसेना के बड़े प्रधानों को अपनी जान गंवा कर गंभीर परिणाम भुगतने पड़े।साथ ही उस व्यक्ति गुरपाल सिंह द्वारा सिख फ़ॉर जस्टिस ओर गुरप्तवंत पन्नू के खिलाफ अपनी जुबान बन्द करने की धमकी देते हुए फोन काट दिया।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि वह ऐसे किसी भी देशविरोधी की गीदड़ धमकी से कभी भी डरने वाले नहीं है और इसी प्रकार देशहित,समाजहित व् सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करते रहेंगे।उन्होने बताया कि उनके द्वारा इस सारे मामले को पार्टी हाईकमान के ध्यान में ला दिया है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने पुलिस प्रशासन से देशविरोधी संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस के गुरप्तवंत पन्नू और गुरपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …