जय हो क्लब की बदौलत फर्जी कोरोना टेस्ट रेकेट का खुलासा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : कोविड -19 बीमारी के दौरान जय हो क्लब के विक्की दत्ता पिछले 3 महीनो से लगातार दिन रात लोगो की सेवा में लगे हुए है |जिस में लोगो को लंगर बांटना , राशन देना ,गैस सिलिंडर मुहाइया करवाना और लोगो के घरों को तथा सरकारी विभागों को सनेटाइज करना शामिल है। जय हो क्लब समर्पण भावना से सेवा निभा रहे है | उसी दौरान सेवा निभाते समय उनके कुछ परिवार के मेंबर को मजीठा रोड स्थित तुली लैब से कॉरोना का टेस्ट करवाया गया। जिसमें उनके पारिवारिक सदस्य पॉजिटिव पाए गया |

उन्होंने खुद को और सारे परिवार को क्वारंटाइन करवाया | जिस दौरान उन्होंने दोबारा कहीं और से कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमें उनकी फैमिली के टेस्ट नेगेटिव पाए गए। फिर उस दौरान पता चला की तुली लैब लोगो को गलत रिपोर्ट बता रहे हैं | जिस के दौरान जय हो क्लब में विक्की दत्ता, मंदीप सिंह मन्ना ने लैब और हॉस्पिटल के खिलाफ आवाज उठाई । पुलिस और पंजाब सरकार को उनके बारे में बताया । तुली लैब तथा ई. एम.सी हॉस्पिटल लोगो को गुमराह कर रहे है और गलत रिपोर्ट बता कर महामारी के दौरान पैसा बनाने में लगे है|

इन सब के चलते विक्की दत्ता ने पुलिस को शिकायत की फिर पुलिस विभाग ने इसकी तहकीकात की और उनके खिलाफ परचा दाखिल किया गया | पंजाब के इस बहुचर्चित फर्जी करोना टेस्ट रिपोर्ट मामले में एक नया मोड़ आया है जिसमें शिकायतकर्ता विक्की दत्ता के शिकायत के बाद पंजाब के विजिलेंस विभाग ने तुली डायग्नोस्टिक सेंटर के 3 डॉक्टर और EMC हॉस्पिटल के 2 डॉक्टर और मालिक पवन अरोड़ा सहित आईपीसी की धारा 307 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में अभी सभी आरोपी फरार है। फिलहाल सच्चाई की जीत हुई है अब देखना होगा कि जय हो क्लब के विक्की दत्ता व मनदीप सिंह मन्ना के द्वारा आम जनता के लिए लड़ाई कब रंग लाती है। पुलिस आरोपियों को ढूंडने के लिए छापेमारी कर रही है|
जय हो क्लब के विक्की दत्ता व मनदीप सिंह मन्ना तथा उनकी टीम ने पुलिस और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया और प्रण लिया की जय हो क्लब ऐसे ही लोगों की सेवा करता रहेगा और ग़लत लोगों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहेगा। जय हिंद 🇮🇳

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …