सभी मार्किट एसोसिएशन व् व्यापारी वर्ग कोरोना जंग में प्रशासन को अपना सहयोग दें-एडीसीपी पारिक

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना : शिव सेना हिंदुस्तान व्यापार सेना का शिष्टमंडल पार्टी के प्रदेश प्रभारी चन्द्रकान्त चड्ढा व् जिला प्रधान गौतम सूद के नेतृत्व में लुधियाना के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सिटी वन दीपक पारिक से विशेष मुलाकात करने पहुंचा।शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के शिष्टमंडल द्वारा एडीसीपी दीपक पारिक को कोरोना महामारी के खिलाफ उनकी सेवाओं के लिए गुलदस्ता व् त्रिशूल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।एडीसीपी दीपक पारिक ने कहा कि लुधियाना के पुलिस कमिश्नर माननीय राकेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में समूह जिला पुलिस प्रशासन लोगों को कोरोना से निजात दिलवाने को लेकर प्रयासरत है व् आगे भी यह प्रयास जारी रहेंगे तांकि जल्द से जल्द कोरोना महामारी से पूर्ण तौर पर निजात पाई जा सके।एडीसीपी दीपक पारिक द्वारा लुधियाना वासियों,सभी मार्किट एसोसिएशनों सहित समूह व्यापारी वर्ग को अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार,जिला व् पुलिस प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना के साथ सभी दुकानदार व् व्यापारी वर्ग कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना सहयोग दें।

इस मौके पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के प्रदेश प्रभारी चन्द्रकान्त चड्ढा व् जिला प्रधान गौतम सूद द्वारा भी कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान के वरिष्ठ नेता दीपक अरोड़ा,शहरी प्रधान गगन गग्गी,चेयरमैन अखिल कक्कड़,उपाध्यक्ष योगेश बांसल व् सचिव अजय गुगलानी उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …