कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के फलसफे किरत करो और वंड छको को सही अर्थों में अपनी ज़िंदगी में लागू करके पूरी दुनिया में एक प्रशंसनीय मिसाल बनकर उभरे दुबई के प्रसिद्ध सिख कारोबारी और सरबत दा भला ट्रस्ट के संस्थापक डा.एसपी सिंह ओबराए की तरफ से कोरोना महामारी दौरान प्रभावित हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन बांटने की शुरू की गई मुहिम के तीसरे पड़ाव के अंतर्गत आज मंगलवार को मीरी-पीरी दिवस मौके भाई गुरदास हाल अमृतसर में श्री गुरु हरगोबिंद साहब शिरोमणि ढाडी सभा से संबंधित 50 ढाडी सिंहों के परिवारों को राशन बांटा गया।
राशन बांटने पहुंचे ट्रस्ट के ज़िला प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर, माझा जोन के सलाहकार सुखदीप सिद्धू, जनरल सचिव मनप्रीत संधू, वित्त सचिव नवजीत सिंह घई, उपप्रधान शिशपाल सिंह लाडी आदि ने बताया कि डा.ओबराय की योग्य सरपरस्ती में अमृतसर जिले में तीसरे पड़ाव के अंतर्गत बीते दो दिन से सूखा राशन बांटने की शुरुआत अधीन आज मंगलवार को छठी पातशाही श्री गुरु हरगोबिंद साहिब से संबंधित मीरी-पीरी दिवस मौके भाई बलदेव सिंह एम.ए. की सरपरस्ती में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब शिरोमणि ढाडी सभा के 50 ढाडी सिंहों के परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रस्ट की तरफ से तीसरे पड़ाव के अंतर्गत अमृतसर और मजीठा क्षेत्र से संबंधित 1900 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा जायेगा और इस दौरान कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए मध्यवर्गीय परिवारों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान मौजूद ढाडी सभा के प्रधान भाई बलदेव सिंह एमए ने सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मुखी डा.एसपी सिंह ओबराय की तरफ से इस मुश्किल घड़ी समय पर गुरू घर के प्रचारकों की मदद के लिए आगे आने पर विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि पहले तो वह सिख धर्म की सम्माननीय हस्ती डा. ओबराय की तरफ से पूरी दुनिया अंदर जरूरतमंद लोगों के लिए किए जाते उपकारों की चर्चा अख़बारों या टैलीविज़नों के द्वारा देखते-सुनते थे, परनंतु आज उनकी सच्ची -सुच्ची सेवा को प्रत्यक्ष देख कर मन को बहुत सुकून मिला है। उन्होंने कहा कि डा. ओबराय के बड़े सेवा कामों की वजह से समूची सिख कौम की पूरी दुनिया में साख व शोभा बढ़ी है।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …