मोगा में दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी की गोलियाँ मारकर की गई हत्या

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना(16 जुलाई): पिछले दिनों मोगा के प्रमुख कपड़ा व्यापारी के बेटे तेजिंदर पिंका की गैंगस्टरों द्वारा गोलियाँ मारकर हत्या करने के हत्याकांड को शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा आपराधिक तत्वों के राज्य के हिन्दू व्यापारियों को डराने की बड़ी साजिश होने का दावा किया गया है।मोगा में हुए हत्याकांड के बाद कपड़ा व्यापारी के परिवार से सांत्वना व्यक्त करने शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता जी मोगा स्थित व्यापारी के निवास स्थान पर पहुँचे उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी कृष्ण शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी व्यापार विंग चन्द्रकान्त चड्ढा,महिला सेना के प्रदेश महासचिव मंदीप कौर,पंजाब उपाध्यक्ष रामबचन राय,युवा सेना के उत्तर भारत चेयरमैन राजेश कौशिक पहुँचे।परिवार के साथ दुख व्यक्त करने के दौरान श्री पवन गुप्ता ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा व् आलोचना की वही पंजाब पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था कायम करने को लेकर किए जा रहे दावों को खोखला बताते हुए श्री पवन गुप्ता ने कहा कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था कायम करने में बिल्कुल नाकाम सिद्ध हुआ है एवं राज्य में गैंगस्टर व् आतंकियों के गठजोड़ का बोलबाला है।पवन गुप्ता ने घटना के 72 घँटे बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारी के परिवार की सुरक्षा सुनिक्षित न करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन व्यापारियों व् विशेषकर राज्य के हिन्दू वर्ग की सुरक्षा करने में बिल्कुल भी गंभीर नहीं है जिसका प्रमाण गैंगस्टर द्वारा सरेआम सोशल नेटवर्क पर व्यापारी हत्याकांड की जिम्मेदारी लेना दे रहा है।पवन गुप्ता ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि खालिस्तानी आतंकियों व् गैंगस्टरों द्वारा पंजाब के 45 प्रतिशत हिन्दू वर्ग व् विशेषकर व्यापारी वर्ग को डराने की साजिश को हर्गिज बर्दाश्त नही किया जाएगा।

पार्टी के राष्टीय महामंत्री कृष्ण शर्मा व् व्यापार विंग के पंजाब प्रभारी चन्द्रकान्त चड्ढा ने भी कपड़ा व्यापारी हत्याकांड की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व् डीजीपी पंजाब हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके हत्याकांड के पीछे की साजिशों को बेनकाब कर डर के माहौल में आए पंजाब के व्यापारी वर्ग को राहत देने हेतु विशेष कदम उठाएं।कृष्ण शर्मा व् चन्द्रकांत चड्ढा ने कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान पीड़ित परिवार के साथ डटकर खड़ी है एवं पंजाब के हिन्दू विशेषकर व्यापारी वर्ग के लिए संघर्ष करती रहेगी।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के लुधियाना प्रमुख गौतम सूद,उपाध्यक्ष योगेश बांसल,मोगा जिला प्रधान अमर कुमार सोनू,नरिंदर भारद्वाज,रविन्द्र कुमार,नरिंदर अवस्थी व् गगन कुमार आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …