गोल बाग़ में चारो तरफ फैली गंदगी, जनता स्वास्थ्य लाभ पाने की बजाय गंभीर बिमारियों से हो रही शंकाग्रस्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर(23 जुलाई) : एक तरफ कोरोना की मार तो दूसरी तरफ पंजाब की कांग्रेस सरकार जनता से अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दिन-रात आह्वान करती नहीं थक रही I उधर केंद्र की मोदी सरकार की “स्वस्थ भारत” योजना के तहत आज देश का प्रत्येक नागरिक अपनी सेहत के प्रति जागरूक हुआ है, लेकिन स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ वातावरण का होना भी अति आवश्यक है I अगर कोई व्यक्ति अपने कीमती समय में से थोडा वक्त निकाल कर शहर में बने पार्कों की हरियाली में खुद को तरो-ताजा करने के लिए जाता है, परन्तु सरकार के ढीले व अस्वस्थ प्रशासन की अनदेखी के चलते वहां पर भी उजड़े हुए वातावरण व गंदगी का माहौल में खुद को महसूस करता है I

सरकारों का काम है जनता को जागरूक कराना, लेकिन अगर सरकार ही अराजकता से शासन कर रही हो तो फिर यह बात कहने से गुरेज नहीं है “अंधेर नगरी चौपट राजा” I यह कहावत पंजाब की कांग्रेस सरकार पर बिलकुल सही बैठती है I उपरोक्त शब्द प्रदेश भाजपा मीडिया सह-सचिव जनार्दन शर्मा ने शहर के सबसे बड़े सार्वजनिक स्थानीय गोल बाग़ की दयनीय स्थिति को देखते हुए कहे I

जनार्दन शर्मा ने कहाकि पिछली भाजपा-अकाली सरकार के समय लगभग 5 करोड़ रूपये से हृदय प्रोजेक्ट के तहत इस बाग़ का सौदारियकरण किया गया था और इसमें जनता को स्वस्थ वातावरण मुहैया करवाने के लिए नए पौधारोपण से लेकर नए ओपन जिम तक लगाये गए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसका वजूद खत्म करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी I इन सब की देख-रेख का जिम्मा कांग्रेस सरकार के स्थानीय प्रशासन का है जो कि इसके रख-रखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा और इसका खमियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है I गोल बाग़ के इर्द-गिर्द बहुत बढ़ी संख्या में सूअर रहते हैं, जिन्होंने बाग़ में लगे पौधों को तहस-नहस कर दिया है और बाग़ में जहाँ-तहां गंदगी फैला रखी है I

इस सम्बन्ध में मौके पर मौजूद जे.ई. रघुनन्दन शर्मा को सारी कमियां दिखा कर उन्हें दूर करने की अपील की गई तो उन्होंने कहाकि उनके पास स्टाफ और साजो-समान दोनों की कमी है I उन्होंने कहाकि इस बारे में उच्च-अधिकारीयों को अपनी जरूरतों के बारे में कई बार बताया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई हल नहीं हुआ I  जनार्दन शर्मा ने कहाकि गोल बाग़ में गंदगी को समेटने के लिए चित्र तो लगे हैं पर कूड़ा दान नहीं है, फव्वारे के कनेशन तो लगे हैं लेकिन फवारे गायब हैं, फव्वारों में बने गटरों के ढक्कन नहीं हैं, गेट के साथ अन्दर आने के लिए घूमने वाले चरखड़ी एंट्रेंस गेट नहीं है I शर्मा ने कहाकि पिछली सरकार में यहाँ पर एक हर्बल पार्क बनाया गया था जिसमें तुलसी, हल्दी, पिप्लामेंट, एलोविरा, अजवाइन जैसे कई औषधीय प्लांट लगाये गए थे, जिन्हें सूअरों ने बर्बाद कर दिया, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और आज यह बाग़ बर्बादी की कगार पर पहुँच चुका है I शर्मा ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि बर्बादी की कगार पर पहुँच चुके इस बाग़ का सौन्द्रियकरण वापिस लौटया जाए तथा इसकी साज-सम्भाल की जाए ताकि शहर वासी इसका लाभ ले सकें I  इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक तरुण अरोड़ा, भाजपा युवा नेता अनमोल पाठक, भाजपा जिला कार्यालय सचिव सतपाल डोगरा, रमन खन्ना, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे I

Check Also

धालीवाल ने अजनाला हलके में 27 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों को चौड़ा करने का काम किया शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 24 नवम्बर 2024:  कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज अपने …