डायरेक्टर जगजीत सिंह जी की रहनुमाई में अधारे द्वारा चलाई जा रही पौधा करण मुहिम प्रशंसनीय: अनिल जोशी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,4 अगस्त : संत सिंह सुखा सिंह ग्रुप आफ स्कूल एंड कॉलेज द्वारा चलाई जा रही पौधा करण मुहिम के तहत आज कश्मीर एवेन्यू अमृतसर में संस्थान के निर्माणाधीन कॉलेज कैंपस में डायरेक्टर जगजीत सिंह जी की अगुवाई में पौधा करण किया गया । इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी जी मुख्य तौर पर शामिल हुए और उन्होंने नए पौधे लगाकर समूह शहर वासियों को नए पौधे लगा उनकी सांभ-संभाल करते हुए वातावरण की संभाल करने का आवाहन किया ।

जोशी ने कहा कि इस नामवर संस्थान से जहां तक की बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ ही संस्कार एवं शिष्टाचार के गुण दिए जाते हैं वहीं विद्यार्थियों के साथ ही समाज को वातावरण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है जो कि बहुत प्रशंसनीय है ।

उन्होंने कहा कि डायरेक्टर जगजीत सिंह जी द्वारा चलाई जा रही पौधा करण मुहिम के तहत बड़ी संख्या में शहरवासियों में वातावरण के प्रति जागरूकता आई है और लोग नए पौधे लगाकर उनकी सांभ-संभाल कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि हम अपने वातावरण की संभाल करें ताकि हमारा आने वाला भविष्य सुखद व प्रदूषण रहित हो ।जोशी ने कहा कि डायरेक्टर जगजीत सिंह जी का समाज के प्रति बड़ा योगदान है और उनकी समाज के प्रति सेवाएं हमारे लिए प्रेरणादायक हैं ।

इस मौके पर डायरेक्टर जगजीत सिंह जी ने जोशी का आज विशेष रूप से जहां कार्यक्रम में आने पर उनका धन्यवाद किया और कहा कि जोशी ने पिछले समय में बड़ी तादाद में शहर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को प्रफुल्लित किया है और विशेषकर स्कूल के सामने स्थित कंपनी बाग में जो उन्होंने बाग के सुधार के साथ ही यहां पर हजारों की संख्या में लंबी आयु वाले पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा किया है वह काबिले तारीफ है ।इस मौके पर प्रिंसिपल गुरप्रीत सिंह, पारस जोशी, जपलीन जोशी, कुलजीत सिंह (सिंह ब्रदर्स), भाजपा जिला सचिव राजीव शर्मा डिंपी आदि मौजूद थे ।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …