आर्मी कमांडर पश्चिमी कमान ने जालंधर, ब्यास और सूरानसी मिलिट्री स्टेशनों का दौरा किया

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 06 अगस्त 2020: लेफ्टिनेट जनरल आर पी सिंह आर्मी कमांडर पश्चिमी कमान ने 05 – 06 अगस्त 2020 को वज्र कोर, ब्यास एवं सूरानसी में स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा किया ।  लेफ्टिनेंट जनरल               
संजीव शर्मा, कोर कमांडर वज्र कोर भी दौरे में उनके साथ थे ।  वर्तमान सुरक्षा परिस्थितियों एवं आपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करने के पश्चात उन्होंने आर्मी स्कूल ब्यास, आर्मी नर्सिग कॉलेज, जालंधर, सिरामनी बिग्रेड के प्रशिक्षण क्षेत्र का भी दौरा किया |  उन्होंने करतारपुर स्थित जंग ए आजादी म्यूजियम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

आर्मी कमांडर ने वज्र कोर के सैन्य प्रतिष्ठानों की युद्ध संबंधी तैयारियों एवं उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिये किए गये प्रयासों की प्रशंसा की |  उन्होंने वज्र कोर के सभी पदों को उनके उच्च मनोबल और उत्साह के साथ अपना कर्तव्य निभाने के लिये बधाई दी ।

अल्का सिंह क्षेत्रीय आवा अध्यक्ष मुख्यालय पश्चिम कमान ने मिलिट्री नर्सिंग अधिकारियों और सैन्य परिवारों के साथ वार्तालाप किया और उनके द्वारा कोविड – 19 से बचाव एवं रोकथाम को सुनिश्चित करने के लिये किये गये उपायों की सराहना की ।

Check Also

तीन साल 10 महीने में गाँवों के लिए क्या किया? हिसाब कहाँ है: कालिया

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 12 दिसंबर 2025: पंजाब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय …