पंजाब को कश्मीर बनने से पहले ठोस कार्रवाई करें मुख्यमंत्री व् डीजीपी पंजाब-चन्द्रकान्त चड्ढा

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना,14 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व पंजाब की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मोगा डीसी कार्यालय में दी दिनदिहाड़े राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करके खालिस्तान का झंडा लहराने की घटना की शिवसेना हिंदुस्तान ने कड़ी आलोचना की है।शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने प्रेसनोट रिलीज करते हुए कहा कि मोगा डीसी ऑफिस पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करके खालिस्तान का झंडा लगाया जाना इस बात का सबूत है कि पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही दिखती है क्योंकि जो सुरक्षा व्यवस्था देश की आन,बान और शान तिरंगे की हिफाजत नहीं कर सकता वह पंजाब के लोगों के साथ-साथ अपने अधिकारियों की हिफाजत कैसे कर सकता है।

चन्द्रकान्त चड्ढा ने मोगा में हुए इस कृत्य पर अफसोस जताते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे करके पंजाब सरकार व् पंजाब पुलिस प्रशासन को भी चुनौती दी गई है कि जहां कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पूरे भारतवर्ष में देशवासियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस मना कर देश का राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाना है वहीं स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ऐसी कायरता पूर्ण घटना हुई चाहे पुलिस ने आनन-फानन में आकर उक्त झंडे को उतारकर सम्मान के साथ दोबारा राष्ट्रीय ध्वज वहां पर लहरा दिया लेकिन इस सारी कार्यवाही से पंजाब के लोग सकते में आ गए है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने पंजाब में कश्मीर जैसे हालात न पैदा होने से पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व् डीजीपी पंजाब श्री दिनकर गुप्ता जी से ठोस कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा कि रिफ्रेंडम 2020 चलाने वाले आतंकी गुरप्तवंत पन्नू के इशारों पर पंजाब में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए अहम कदम उठाएं जाएं तांकि देशविरोधी ताकतों पर रोकथाम लगाई जा सके।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि जिस भांति पंजाब पुलिस द्वारा पहले खालिस्तानी आतंकवाद का सफाया किया गया उसी भांति दोबारा पंजाब को आतंकवाद की भट्ठी में झौंकने के प्रयास में जुटे देशविरोधियों पर कार्रवाई की जाए।

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …