कल्याण केसरी अमृतसर,21 अगस्त : श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल,मॉल रोड,अमृतसर में दिनांक 22 अगस्त 2020 को गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया ।कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने इस उत्सव को अपनी ऑनलाइन स्टडी का ही हिस्सा बनाया एवं वीडियो, चित्रकारी और छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से गणेश जी के अनंत नाम गणेश चतुर्थी मनाने एवं उनके वाहन की महत्त्वता को दर्शाया।इसके द्वारा उन्होंने बताया कि गणेश जी के पूजन से ही सभी शुभ कार्यों का आरंभ किया जाता है। अतः इन्हें विघ्नहरता भी कहा जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष बलबीर बजाज जी ने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी तथा कहा कि ये त्योहार हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं और आपस में मिलकर रहने का संदेश देते हैं। विद्यालय के शैक्षणिक सलाहकार एस. एन. जोशी जी एवं प्रधानाचार्या विनोदिता सांख्यान जी ने विद्यार्थियों को गणेश चतुर्थी का महत्त्व बताते हुए कहा कि गणेश जी ज्ञान की प्रचुरता का प्रतीक हैं उन्होंने कहा कि गणेश जी के मस्तक, कर्ण से लेकर उनके पाँव तक शरीर का हर अंग लक्षण और गुणों के प्रतीकात्मक चिह्न हैं जिन्हें अपनाकर हम एक सफल और अच्छा जीवन पा सकते हैं।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …