कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 29 सितम्बर: (अजय पाहवा )प्रदेश भाजपा महामंत्री जीवन गुप्ता ने यूथ कांग्रेस द्वारा किए गए उपद्रवी प्रदर्शन तथा उसमें जलाए गया ट्रैक्टर, जो कि अंबाला में जलाया था वहीँ दिल्ली में जलाया है, की घोर निंदा करते हुए कहाकि किसान खेती में उपयोगी ट्रैक्टर को अपने बच्चों जैसा मानते हैं और अपने बच्चों को कोई आग के हवाले कैसे कर सकता है । यह सब कांग्रेस की सोची समझी साजिश है और उनके इस प्रदर्शन में किसान शामिल नहीं हैं । जीवन गुप्ता ने कांग्रेसी नेताओं से सवाल किया कि आखिरकार कांग्रेसी क्या साबित करना चाहते हैं ? क्या कांग्रेसी नेता किसानों को अपने ट्रैक्टर जलाने के लिए उकसा रही है ? कांग्रेस पंजाब के हालात ख़राब करने पर तुली हुई है ।जीवन गुप्ता ने कहाकि किसान अपने खेती में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों की पूजा करते हैं और कोई भी किसान खेती में उपयोगी अपने ट्रैक्टर को आग नहीं लगा सकता । उन्होंने कहाकि कॉंग्रेस पार्टी सिर्फ विध्वंस और फूट डालो और राज करो के तहत लाशों पर ही राजनीति करना जानती है । संसद में पारित कृषि बिल के विरोध के नाम पर “ट्रेक्टर” को आग लगाना बहुत दुःखदाई व घोर निंदनीय है । गुप्ता ने कहाकि यदि यूथ कांग्रेस ट्रैक्टर जलाने के बजाय, किसी गरीब किसान को ट्रेक्टर भेंट करती, तो बेहतर होता । मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि अध्यादेशों को लेकर कांग्रेस पार्टी देश के किसानों को कृषि बिल के विषय पर भड़काने में विफल साबित हुई है । इसी बौखलाहट के कारण कांग्रेस पार्टी नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है । जीवन गुप्ता ने कहाकि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणापत्र में एपीएमसी अधिनियम को समाप्त करने और कृषि उपज को सभी प्रकार की बाध्यताओं से मुक्त बनाने का प्रस्ताव दिया था । यही बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने किसानों के हित में पास किए कानूनों में की गई है । तो फिर विरोध किस बात का ? गुप्ता ने कहाकि कांग्रेस पार्टी केवल “परिवारवाद” के हितों की रक्षा के लिए सभी नीतियों, सिद्धांतों और वादों का त्याग कर देती है । मोदी सरकार के कृषि बिलों की बदौलत, किसानों को अब अपनी उपज उचित दामों पर, अपनी इच्छानुसार देश में कहीं भी बेचने की पूरी आजादी मिलेगी । किसानों को अब बिचौलियों द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकेगा । मोदी सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानून देश के अन्नदाताओं की आमदनी को दोगुना करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ।जीवन गुप्ता ने कहाकि हमें पूर्ण विश्वास है कि देश के आम नागरिक और विशेष कर देश का अन्नदाता किसान यूथ कांग्रेस की इस गिरी हुई राजनीति के माध्यम से फैलाई जा रही हिंसा की गलत मकसद का शिकार नहीं होंगे । उन्होंने किसानों तथा किसान संगठनों से आह्वान किया कि वो अपने किसी भी सवाल का जवाब चाहते हैं तो प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों से संपर्क करें, उन्हें उनके हर सवाल का जवाब मिलेगा और अगर वो चाहें तो उन्हें केंद्र सरकार से भी उनकी बात करवाई जाएगी ।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …