
कल्याण केसरी न्यूज़,7 अक्टूबर : आज पार्षद विकास सोनी ने मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से वार्ड नंबर 70 में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और साथ ही 22 लाख की लागत से बनने वाली आरे वाली गली कि ब्रांचों का उद्घाटन करके विकास कार्यों की शुरवात कि,इस मौके पर उन्होंने बताया कि केंद्रीय विधानसभा के क्षेत्र में पढ़ते वार्डो के विकास कार्यों में काफी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं और सोनी ने कहा इस दौरान सभी वार्डो कि गलिन्या नलीन्यो को पका करवाने का काम चल रहा है और पीने वाले पानी की समस्या को दूर करने के लिए नए ट्यूबवेल भी लगवाए गए हैं, इन शब्दों का प्रगटावा करते हुए पार्षद विकास सोनी ने कहा के मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों के तहत सभी वार्डो का 85 फसीदी तक विकास करवाया गया है और उन्होंने ने बताया की रहते कार्यों को भी जल्द मुकल्म किया जाएगा।

उन्होंने कहा के इस वार्ड में एल ई डी लाइटे भी लगा दी गई है और पीने वाले पानी की नई पाइप ढाली जा रही है पार्षद सोनी ने कहा कि लोगो को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करने दिया जाएगा,और सभी का काम पहल के आधार पर किया जाएगा ,इस मौके पर वार्ड वासिन्यो ने मंत्री ओमप्रकाश सोनी,पार्षद विकास सोनी का वार्ड के विकास कार्यों के लिए दिल से धन्यवाद किया,इस मौके पर सोनी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि करोना महामारी के चलते आज कि तारिक में हम सभी अपने अपने काम कर रहे हैं फिर भी हमें मौजूदा साथिती को देखते हुए अपना और अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए किरपया कोई भी घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने बिना ना जाए|

ओर साथ ही सोनी ने कहा कि हमारे शहर के नगर निगम के मेयर सरदार करमजीत सिंह रिंट्टु द्वारा अपने शहर को साफ सुथरा रखने की जो मुहिम शुरू की गई है हम उनका साथ दे ताकि हम अपने शहर अपने समाज को साफ सुथरा रखे, इस मौक युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,रंजीत सिंह राणा,डॉक्टर रवि,डॉक्टर सोनू,युवा नेता शोभित बब्बर, कावलजीत सिंह गोल्डी,रमन विर्क,बलदेव चौहान,रश्पाल संदु,बब्बर परिवार,बलजीत सिंह,विकी कुमार, सहित नगर निगम के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र