कांग्रेस के शासन में पंजाब में शुरू हो जाता है जंगलराज : इक़बाल सिंह लालपुरा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,16 अक्टूबर : ( राहुल सोनी ) पंजाब में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था व दिन-ब-दिन बढ़ते हत्याओं व लूट की घटनाओं पर कैप्टन अमरिंदर सिंह व पंजाब की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता इकबाल सिंह लालपुरा ने कहाकि पंजाब में जब-जब कांग्रेस का शासन आया है तब-तब पंजाब में जंगलराज शुरू हो जाता है I अपराधियों के होंसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस की नाक के नीचे दिन-दिहाड़े लूट व हत्यायों की वारदातों को अंजाम देते हैं Iइक़बाल सिंह लालपुरा ने कहाकि पंजाब में दिन दहाड़े आम लोगों क साथ घट रही आपराधिक घटनाओं के चलते प्रदेश के आमजनों के मन में डर का भाव बैठ गया है I प्रदेश में क्राइम व अपराधी दोनों बेलगाम हो चुके हैं I रोज़ाना हत्याये, लूट एवं बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश दहल उठा है I यह सब सिर्फ एक चीज की तरफ इशारा करता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार चलाने में फेल साबित हुए हैं और अपराधी बेखौफ हैं और शासन-प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है I कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनकी कांग्रेस सरकार माफिया व अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है I कांग्रेस के अपने नेता खुद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर कातिलाना हमले कर रहे हैं और कांग्रेसी नेताओं द्वारा जिम्मेवारी लेने बावजूद भी पुलिस-प्रशासन, यहाँ तक कि खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके डी.जी.पी. उन आरोपियों के विरुद्ध कारवाई करने की ब्जाय ऊल-जलूल ब्यान दे रहे हैं Iइकबाल सिंह लालपुरा ने कहाकि तरनतारन के भिखीविंड में शुरू से आंतकियों के निशाने पर रहे व 20 बार आंतकियों के हमले झेल चुके शोर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह, जिनकी प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा सुरक्षा वापिस ले ली गई थी, की पुलिस थाने से महज कुछ दूर उनके घर में पुलिस की नाक के नीचे गोलियां मार कर हत्या कर दी गई I आदमपुर में यूको बैंक के सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर बैंक से 6.5 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया I पुलिस अभी तक आरोपियों को जल्द पकड़ने के दावे कर रही है I वांछित अपराधी व गैंगस्टर पुलिस को दिन-दिहाड़े नाकों चने चबवा रहे हैं I प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पर कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की शह पर उनके आदमियों द्वारा व भाजपा कार्यालयों में जबरन घुस कर कांग्रेसियों नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम गुंडागर्दी व आगजनी की घटनाएँ अंजाम दी जाती हैं और पुलिस उल्टा भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है I इन सब से साफ़ जाहिर होता है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह यां कांग्रेस सरकार का नहीं, बल्कि माफिया व अपरधियों का जंगलराज चल रहा है I

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …