
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 28 जुलाई 2025: सरकारी ज़मीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में शुरू की गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने आज ज़िले के गांव कड़ियाल में 25 एकड़ ज़मीन अवैध कब्जाधारियों से खाली करवाकर पंचायत को सौंप दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीपीओ हरषा छीना प्रगट सिंह ने बताया कि इस ज़मीन पर विभिन्न लोगों ने काफी समय से अवैध कब्जे किए हुए थे और इस मामले में डीडीपीओ की अदालत ने धारा 7 के अंतर्गत पंचायत के पक्ष में फैसला सुनाया था।
उन्होंने बताया कि आज कानूनी प्रक्रिया के तहत दखल वरंट लेकर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की सहायता से शांति पूर्ण ढंग से यह ज़मीन कब्जाधारियों से खाली करवा कर पंचायत को सौंप दी गई।
उन्होंने बताया कि आज इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार अजनाला गुरमुख सिंह की अगुवाई में टीम ने थाना प्रभारी भिंडी सैदां सतनाम सिंह, कानूनगो हरविंदर कुमार, पंचायत अधिकारी कुलविंदर सिंह, तथा संमती पटवारी गुरविंदर सिंह की अगुवाई में सभी कब्जाधारियों से ज़मीन खाली करवाई और उसे पंचायत के हवाले कर दिया गया।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र