राष्ट्रीय स्वय इच्छक रक्तदाता दिवस पर संत निरंकारी मिशन को पंजाब सरकार द्वारा स्टेट अवॉर्ड देकर किया गया सम्मानित

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 01 अक्टूबर 2025: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पवित्र व असीम आशीर्वाद से उनकी शिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए संत निरंकारी मिशन की शाखा संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में वर्ष भर रक्तदान शिविरों का आयोजन कई वर्षों से देश व विदेश के विभिन्न हिस्सों में किया गया जो आगे भी जारी रहेगा। इसी लड़ी में इस वर्ष संत निरंकारी मंडल की तरफ से मानवता की भलाई और परोपकार के लिए पंजाब के अमृतसर, पटियाला और पठानकोट जोन द्वारा भी रक्तदान शिविर लगाए गए।


जिसमें अमृतसर जोन के सिविल हॉस्पिटल, गुरु नानक देव हॉस्पिटल व सिविल हॉस्पिटल अजनाला द्वारा रक्तदान शिविरों में 2875 यूनिट तथा पठानकोट जोन के सिविल अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविरों में 2020 यूनिट एकत्रित किया गया। पटियाला जोन को इमरजेंसी हालातों में रक्तदान करने हेतु आइ ई सी प्रमोशन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इस समय पंजाब के सेहत विभाग के आई ए एस अधिकारी, पटियाला के सिविल सर्जन, पंजाब की सभी अवॉर्ड जेतू संस्थाएं इत्यादि उपस्थित थे।
आज 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वय इच्छक रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार के राज्य ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल द्वारा पटियाला में हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डाक्टर बलबीर सिंह कैबिनेट सेहत और परिवार भलाई मंत्री पंजाब की और से संत निरंकारी मिशन के अमृतसर, पठानकोट और पटियाला जोन को मानवता की भलाई व परोपकार के तहत दिए गए अहम योगदान के लिए स्टेट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।


संत निरंकारी मिशन की तरफ से यह सम्मान चिन्ह संत निरंकारी मिशन के सेंट्रल प्लानिंग एंड एडवाइजरी बोर्ड के वाइस चेयरमैन आदरणीय एच एस चावला जी,जोनल इंचार्ज अमृतसर राकेश सेठी जी, जोनल इंचार्ज पटियाला राधे श्याम जी और जोनल इंचार्ज पठानकोट मोहन लाल शर्मा जी द्वारा प्राप्त किया गया।

एच एस चावला जी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन के सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज मानव को परमात्मा की जानकारी देकर जीवन जीने की जांच तो सिखा ही रहे हैं और साथ साथ समाज की सेवा करनी वो सिखा रहे हैं । उन्होंने बताया के बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने 1986 में रक्तदान शिविरों का शुभारंभ मानवता के लिए एक अहम संदेश के साथ किया था कि ” मानव रक्त नालियों में नही, नाड़ियों में बहना चाहिए।” इसी संदेश को निरंकारी भक्त आज रक्तदान कर मानवमात्र के लिए जीने का संदेश दे रहे हैं। अभ तक संत निरंकारी मिशन लगभग 14 लाख यूनिट से अधिक रक्तदान कर चुका है और यह सेवा लगातार जारी है।

संत निरंकारी मिशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा जी ने बताया के इसके अतिरिक्त संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की और से प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत पूरे भारत में स्वच्छ जल स्वच्छ मन अभियान के अंतर्गत जल श्रोतों में सफाई अभियान व स्वच्छ भारत अभियान चलाए गए, वननेस वन के अंतर्गत लाखों वृक्ष लगाए जा चुके है, कुदरती आफतों में पीड़ितों के लिए राहत कार्य, मुफ्त मेडिकल चैकअप कैंप, होशियार और लोडवंद विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम्स इत्यादि सेवाएं भी लगातार निभाई जा रही है।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …