जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा थाना लोहियां क्षेत्र में हुए सनसनीखेज गैंगरेप को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 29 नवंबर 2025: श्री हरविंदर सिंह विरक, PPS, वरिष्ठ पुलिस कप्तान जालंधर ग्रामीण के दिशानिर्देशों के अनुसार समाज के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत श्री सर्वजीत राय, PPS पुलिस कप्तान (इन्वेस्टिगेशन) तथा श्री इंद्रजीत सिंह, PPS उप-पुलिस कप्तान (इन्वेस्टिगेशन) जालंधर ग्रामीण, श्री औकार सिंह बराड़, PPS उप-पुलिस कप्तान, श्री सुखपाल सिंह, PPS उप-पुलिस कप्तान जिला जालंधर ग्रामीण की अगुवाई में, इंस्पेक्टर पुष्प बाली, इंचार्ज CIA स्टाफ समेत जालंधर ग्रामीण पुलिस ने थाना लोहियां क्षेत्र में हुए सनसनीखेज गैंगरेप के मुख्य आरोपी सहित 02 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता प्राप्त की है।
वरिष्ठ पुलिस कप्तान श्री हरविंदर सिंह विरक ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 23/24-11-2025 (रविवार की रात) लगभग 12:30 बजे, गांव कांग कलां में मोटर पर खेतों में मेहनत-मज़दूरी कर रहे प्रवासी माँ और बेटी के साथ—उनके दामाद और तीन छोटे बच्चों को बंधक बनाकर—हथियारों की नोक पर गैंगरेप किया गया।
माँ और बेटी ने बताया कि 4 अज्ञात व्यक्ति ज़बरदस्ती मोटर पर बने कमरे में घुसे और उन्हें बुरी तरह पीटा। दामाद और बच्चों को दूसरे कमरे में बंद किया गया। माँ (उम्र लगभग 35 वर्ष) के साथ तीन व्यक्तियों ने तथा बेटी (उम्र लगभग 19 वर्ष) के साथ एक व्यक्ति ने एक कमरे में ले जाकर धमकाते हुए बारी-बारी गैंगरेप किया। उन्हें मारने की धमकी भी दी गई।
इस संबंध में महिला/इंस्पेक्टर सीमा, थाना लोहियां द्वारा मामला नंबर 176 दिनांक 24/11/2025, अपराध 64 BNS (धारा 376 IPC), 70(1) BNS (376-D IPC), 351(2) BNS (506 IPC) के तहत थाना लोहियां में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। तुरंत आरोपियों की खोज शुरू कर दी गई।
वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने बताया कि इस गंभीर मामले को देखते हुए DIG जालंधर रेंज, श्री नवीन सिंगला, IPS द्वारा विशेष टीमें गठित कर जालंधर ग्रामीण पुलिस को सख़्त दिशा-निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द केस को ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
श्री सर्वजीत राय, PPS की निगरानी में पुलिस ने वैज्ञानिक, तकनीकी व ह्यूमन सोर्सों की मदद से केस को ट्रेस करते हुए तारीख 29-11-2025 को मामला नंबर 176 को ट्रेस कर आरोपियों —सज्जन पुत्र मार्क, रोकी पुत्र लिट शौकत – निवासी नज़दीक जालंधर पब्लिक स्कूल, गुरु नानक कालोनी, वार्ड नं. 01, लोहियां और अर्शप्रीत सिंह उर्फ़ अर्श पुत्र रणजीत सिंह – निवासी गांव पूनियां, हाल निवासी गुरु नानक कालोनी, वार्ड नंबर 02, लोहियां को नामज़द किया गया। सूचना मिलते ही कंडनुमा रेस्ट हाउस, नजदीक रेलवे स्टेशन, लोहियां से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर व बजाज प्लेटिना) तथा हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। घटनास्थल लेकर जाकर क्राइम सीन री-क्रिएट करके वीडियो-ग्राफ़ी की जाएगी।
इनका चौथा साथी राजन उर्फ़ रोहित पुत्र मंगल, वार्ड नं. 01, लोहियां — की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर चोरी के साथ-साथ यह जघन्य गैंगरेप की वारदात की तथा वारदात के बाद मौके पर रखी विदेशी शराब पी थी। सज्जन तथा रोकी दोनों के खिलाफ पहले से विभिन्न धाराओं में अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। सज्जन – 12-08-2025 को व रोकी 08-07-2025 को कपूरथला जेल से जमानत पर बाहर आए थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …