पेट्रोल पंप लूट कांड मामले में जालंधर देहाती पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरे काबू

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 15 दिसंबर 2025: एस.एस.पी. (जालंधर देहाती) हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में जलंधर देहाती पुलिस द्वारा समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना लांबड़ा की पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
एस.पी. (तफ्तीश) सरबजीत राय और डी.एस.पी. करतारपुर नरिंदर के नेतृत्व में एस.आई. गुरमीत राम मुख्य अफसर थाना लांबड़ा सहित पुलिस टीम द्वारा हथियार की नोक पर पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को काबू किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. करतारपुर नरिंदर ने बताया कि दिनांक 8 दिसंबर 2025 को गांव धालीवाल कादियां स्थित राज एंड विज पेट्रोल पंप पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिस्तौल की नोक पर नकद रकम लूट ली गई थी। इस संबंध में थाना लांबड़ा में मुकदमा नंबर 159 दिनांक 09.12.2025 के तहत धारा 311, 61(2) BNS तथा 25 आर्म्स एक्ट दर्ज करके तफ्तीश शुरू की गई।
उक्त मुकदमे की जांच दौरान ए.एस.आई. बलजिंदर सिंह द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 13.12.2025 को तीन आरोपियों को काबू किया गया, जिनकी पहचान शम्मी हंस उर्फ तोरी पुत्र रणजीत हंस, निवासी गांव गाखला, बबरीक उर्फ बेबी पुत्र जोगिंदरपाल, निवासी गांव गाखला, पंकज कुमार उर्फ पंकू पुत्र जीत लाल, निवासी गांव सफीपुर के तौर पर हुई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी दौरान उनके पास से 10,500/- रुपये भारतीय मुद्रा तथा एक खिलौना पिस्तौल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आगे की पूछताछ जारी है तथा इस बात की भी जांच की जा रही है कि आरोपी अन्य किसी अपराधिक वारदात में शामिल तो नहीं रहे।
जिला जलंधर देहाती पुलिस द्वारा आम लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।

Check Also

जीते जी मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है

कल्याण केसरी न्यूज़, चण्डीगढ़ , 26 दिसंबर 2025: संसार में यह आम धारणा है कि …