शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 20 दिसंबर 2025: पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने नौजवानों को जीवन और करियर में सफलता हासिल करने के लिए शिक्षा को अपनी शख्सियत के सम्पूर्ण विकास का जरिया बनाने की अपील की। वह आज यहां मेयर वर्ल्ड स्कूल के 20वें सालाना दिवस समागम की अध्यक्षता कर रहे थे, जहां उन्होंने शिक्षा को एक प्रगतिशील समाज की नींव बताया।
इस मौके पर बोलते हुए स्पीकर ने कहा कि शिक्षा न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करती है बल्कि जिम्मेदार, समझदार तथा सामाजिक तौर पर चेतन नागरिकों का सृजन भी करती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पढ़ा-लिखा युवा एक मजबूत तथा स्वै-निर्भर समाज की रीढ़ की हड्डी होता है।
पंजाब के बागबानी, स्वतंत्रता सेनानी तथा रक्षा सेवाएं भलाई मंत्री मोहिंदर भगत, पंजाब पर्यटन तथा सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी तथा सीनियर ‘आप’ नेता राजविंदर कौर थियाड़ा समेत श्री संधवां ने शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार द्वारा किए गए बड़े सुधारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में मेगा पी.टी.एम., पंजाब शिक्षा क्रांति तथा खेड़ा वतन पंजाब दीया जैसी पहलकदमियों ने नई मिसालें कायम की है तथा शिक्षा को विकास की ऊचाईयों पर पहुंचाया है।
स्पीकर ने आगे कहा कि हुनर विकास को मुख्य धारा की शिक्षा से जोड़ा गया है ताकि नौजवानों को नौकरी ढूंढने की बजाय नौकरियां पैदा करने वाले बनने के योग्य बनाया जा सके। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शानदार योगदान के लिए मेयर वर्ल्ड ग्रुप की सराहना भी की।
इस मौके पर होनहार विद्यार्थियों को अकादमिक, खेल तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में शानदार प्राप्तियों के लिए सम्मानित किया गया, जबकि स्कूल प्रबंधन द्वारा मेहमानों का स्वागत किया गया।

Check Also

जिला अमृतसर में ‘सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी’ के तहत स्कूली बसों की जांच

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 दिसंबर 2025: जिला बाल सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में टास्क …