विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कटरा मोती राम क्षेत्र में रंग बिरंगे फव्वारे करवाए शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 दिसंबर 2025: विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने अंदरून शहर कटरा मोती राम क्षेत्र में रंग बिरंगे फव्वारो को शुरू करवाया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि वाॉल्ड सिटी का सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में पहले कुछ जगह पर फव्वारे लगाए गए थे। किंतु पिछले लंबे अरसे से यह फव्वारे बंद हो चुके थे। उन्होंने कहा कि बंद पड़े सभी फव्वारो को दोबारा शुरू करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन फव्वारो में अब आधुनिक तकनीक अपनाई जा रही है। जिससे इन फव्वारो की खूबसूरती देखने वाली है।
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि बंद पड़े फव्वारो को ठीक करवाने के साथ-साथ नए फव्वारो को लगाने के लिए एस्टीमेट तैयार करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में पड़ते लगभग 54 पार्कों की ब्यूटीफिकेशन आने वाले दिनों में करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़े पार्कों में फववारे भी लगवाए जाएंगे । जो लोगों का आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने कहा कि सचखंड श्री दरबार साहिब में प्रतिदिन देश विदेश से एक लाख से ऊपर श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु गुरु नगरी अमृतसर का एक बहुत ही बढ़िया मैसेज लेकर जाएं। जिस पर विशेष कर शहर की वाॉल्ड सिटी को खूबसूरत बनाया जा रहा है।
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि श्री दरबार साहिब की ओर जाने वाली 4 राडियल्स रोड को बनवाने का कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन चारों सड़कों को हैरिटेज लुक देने के साथ-साथ बहुत ही बढ़िया बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाॉल्ड सिटी को बेहतरीन बनाने के लिए लगभग 417. 82 करोड़ के विकास कार्य करवाने के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है। इसके आने वाले दिनों में सार्थक परिणाम आएंगे। इस अवसर पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के ट्रस्टी मनदीप सिंह मोंगा, ब्लॉक इंचार्ज ऋषि कपूर, साजन कुमार, हरमन मोंगा, सुदेश कुमार,विजय कुमार, विक्की, अजय न्यूल और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

Check Also

जिला अमृतसर में ‘सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी’ के तहत स्कूली बसों की जांच

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 दिसंबर 2025: जिला बाल सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में टास्क …