वार्ड नो 69 में कनक वितरित कार्यक्रम आयोजित


अमृतसर
: विधान सभा हल्का केंद्रयी के अंतर्गत पड़ती वार्ड नो 69 में युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा की रहनुमाई में कनक वितरित करने कार्यक्रम आयोजित किया गया ! इस दौरान लोक सभा अमृतसर युथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्षद विकास सोनी विशेष तोर पर वहां पहुंचे । विकास सोनी ने पंजाब सरकार की और से जरुरत मंद परिवारों को 2 रुपए किलो वाली कनक वितरित करने की शुरवात करवाई ।

इस अवसर पर सरकारी अधिकारी शिव राज खन्ना और विकास भी उनके साथ थे । पार्षद सोनी ने बोलते हुए कहा की सरकारी गेंहू का एक एक दाना जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा हर वार्ड में विजिलेंस कमेटीयों का गठन कर दिया गया है । ये  कमेटीया और सरकारी अधिकारी मिलकर सही ढंग से कनक वितरित करेंगे ! इस अवसर पर राजेश लाली मदन लाल। बलराम बलु ,लखविंदर सिंह ,प्रवेश गुलाटी ,रंजीत सिंह राणा ,राणा शर्मा,कंती प्रधान ,इंद्रा गाँधी ,शोभित बब्बर ,इंडियन ,बिन्नी अधि उनके साथ मजुध थे ।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *