माता कमाख्या देवी मंदिर में चल रही कथा में विजय सांपला ने हाज़िरी लगवाई


 होशियारपुर : 
 होशियारपुर के माता कमाख्या देवी मंदिर में चल रही कथा में केंद्रीय राज्यमंत्री व पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय सांपला ने हाज़िरी लगवाई। मंदिर के मुख्य पुजारी ने श्री विजय सांपला से विधिवत पूजा करवाई। इस अवसर पर श्री सांपला ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगो मे आपसी भाई चारा बढ़ता है। इस लिये ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। मुझे इस बात पर गर्भ है कि मेरे होशियारपुर में बहुत बडी संख्या में धार्मिक कार्यक्रम होते है जिस कारण होशियारपुर को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी यहाँ श्री कृष्ण जन्माष्टमी और श्री शिवरात्रि की विशाल शोभायात्रा निकलने का सराहनीय कार्य करती है । वही इस ने माँ कामाख्या देवी मंदिर का निर्माण करवाकर एक अच्छा कार्य किया है। जिसके लिए कमेटी प्रधान श्री हरीश खोसला, कृष्ण गोपाल आनंद और पूरी कमेटी वधाई की पात्र है।इस अवसर पर हरीश खोसला,  यूथ बोर्ड के पूर्व चेयरमेन संजीव तलवाड़, साहिल सांपला, भारत भूषण वर्मा भी उपस्तिथ थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

One comment

  1. Hmm it appears like your website ate my first comment (it was super long) so I guess I’ll just sum it up
    what I had written and say, I’m thoroughly enjoying your blog.
    I as well am an aspiring blog blogger but I’m still new to everything.
    Do you have any points for first-time blog writers? I’d certainly appreciate it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *