Breaking News

दूसरी फूड सेफ्टी मोबाइल वैन को स्वास्थय मंत्री ने झंडी देकर किया रवाना


अमृतसर
– आज स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंदरा ने सिविल अस्पताल अमृतसर में दूसरी फूड सेफ्टी मोबाइल वैन को झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि पहली फूड सेफ्टी मोबाइल वैन को मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया था जो रोपड़ और मोहाली में काम कर रही है। उन्होंने  कहा कि यह वैन गांव-गांव में जायेगी और खाने की जांच करेगी। यह वैन मौके पर ही दूध की फैट, यूरिया, हल्दी, फायल कोटिड बफऱ्ी आदि की भी जांच करके रिपोर्ट देगी। स्वास्थय मंत्री ने बताया कि यह फूड सेफ्टी वैन माझे में हर महीने लगभग 500 के करीब सैंपल लेगी और 3-4 महीने यहां ही अपनी सेवाएं मुहैया करवाएगी। स्वास्थय मंत्री ने बताया कि इस वैन में दो टैकनीकल सुपरवाइजऱ होंगे जो मौके पर ही रिपोर्ट देंगे।

स्वास्थय मंत्री ने प्रैस पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये कहा कि यह दूसरी फूड सेफ्टी वैन है जो पंजाब को मिली है क्योंकि पंजाब के लोग मिलवाटी खाने-पीने वाली वस्तुएँ प्रति बहुत जागरूक हैं। उन्होंने बताया कि यह फूड सेफ्टी वाहन आने से मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति फ़ोन करके इस वैन को बुला कर दूध, दही, पनीर, पानी के सैंपल मुफ़्त टैस्ट करवा सकता है। स्वास्थय मंत्री ने बताया कि भारत में पंजाब पहला राज्य है जिसने 6 शिशस्र स्ड्डद्घद्गह्ल4 ड्डश्चश्च लांच किया है। इस एप को डाउनलोड करके कोई भी व्यक्ति ऑन लाईन जानकारी प्राप्त कर सकता है।

स्वास्थय मंत्री ने बताया कि फूड सेफ्टी मोबायल वैन में 40 के करीब टैस्ट मौके पर ही करके उनकी रिपोर्ट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह बफऱ्ी पर लगे वर्क की जांच भी करेगी और देखेगी कि वर्क चांदी का है या ऐलमूनियम का है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि वह थोड़े लालच के कारण लोगों की स्वास्थय से खिलवाड़ न करें।
श्री ब्रह्म मोहिंदरा स्वास्थय मंत्री ने प्रैस पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये बताया कि डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए जल्दी ही 306 स्पैशलिस्ट डाक्टरों की भर्ती की जायेगी और 92 रुरल् मैडीकल अफ़सर भी जल्दी ही स्वास्थय विभाग के साथ जुड़ेंगे जिससे डाक्टरों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि डाक्टरों का वेतन भी बढ़ाया गया है। अब उनको केवल बेसिक सेलरी ही नहीं बलिक पूरा वेतन भी दिया जायेगा। स्वास्थय मंत्री ने बताया कि जल्दी ही पंजाब में 3300 वैलनैस क्लीनिक खोले जा रहे हैं जहां लोगों की प्राथमिक जांच की जा सकेगी।

स्वास्थय मंत्री द्वारा सिविल अस्पताल में ही डैंटल ट्रॉमा सैंटर का उद्घाटन भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस डैंटल ट्रॉमा सैंटर को बनाने के लिए मैंने अपने ऐच्छिक फंड में से 10 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रोमा सैंटर की बहुत ज़रूरत थी जिसको आज पूरा कर दिया गया है। स्वास्थय मंत्री ने अस्पताल की ओपीडी द्वारा दी जा रही सेवाओं पर खुशी जाहिर की। स्वास्थय मंत्री ने बताया कि ऐंटीरैबिज इंजैकशनों की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस उपरांत स्वास्थय मंत्री की तरफ से ईएसआई अस्पताल का दौरा भी किया गया और वहां बने नये डैंटल क्लीनिक का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके स्वास्थय मंत्री ने बताया कि जब वह पिछली बार आए थे तो उन्होंने वादा किया था कि 1 महीनें  के अंदर-अंदर डैंटल क्लीनिक खोला जायेगा। आज उन्होंने अपना वायदा पूरा कर दिया है।

  इस अवसर पर श्री ओ पी सोनी, डॉ. राज कुमार वेरका, श्री सुनील दत्ती सभी विधायक, मेयर नगर निगम श्री  करमजीत सिंह रिंटू, श्री जुगल किशोर शर्मा प्रधान कांग्रेस कमेटी शहरी, डॉ. पुनीत गिरधर ओ एस डी  स्वास्थय मंत्री पंजाब, श्री हरदीप सिंह घई सिविल सर्जन, डॉ. शरनजीत कौर डिप्टी डायरैक्टर -कम – डैंटल अफ़सर, डॉ. चरनजीत सिंह, डॉ. नरिन्दर कौर मैडीकल सुपरडैंट ईएसआई अस्पताल भी उपस्थित थे।

Check Also

डॉ अजय गुप्ता ने बिजली के दो नए ट्रांसफार्मर लगाने का किया उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 अप्रैल 2025केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *