केन्द्र में भाजपा सरकार का शासन कमल जैसा शुद्द : सांपला


 आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री विजय सांपला ने कार्यकर्ताओं को वधाई देते हुये कहाकि आज पार्टी के मेहनती कार्यकर्ता की बदौलत देश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने देश को यहां साफ सुथरा कमल के फूल जैसा शुद्द शासन दिया वही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की सूझवान नीतियों से देश को भ्रस्टाचार मुक्त और घोटाला मुक्त सरकार मिली। भाजपा सरकार के सभी मंत्री, मु य्मंत्री और नेता वेदाग है। देश भक्ति और ईमानदारी की सोच भाजपा को विरासत में मिली है। श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सत्ता का त्याग कर देश भक्तो का संगठन भाजपा के रूप में खड़ा किया। पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बहुमत साबित करने के लिए एक वोट तक के लिए सौदेबाजी नहीं की बल्कि प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया । जव की कांग्रेस पार्टी का इतिहास आज भारत ही नही पूरी दुनिया जानती है कि कांग्रेस सत्ता के लिये देश, जनता और अपने कार्यकर्ता तक की परवाह नहीं करती। भाजपा में एक चाय वेचने वाला पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है। मेरे जैसा वेलचा चलाने वाला और प्ल बर का काम करने वाला कार्यकर्ता देश की सरकार में मंत्री बन सकता है। लेकिन काँग्रेस पार्टी में एक परिवार से ही प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष आते रहे है और आ रहे है । यदि मजबूरन यह पद किसी को देना भी पड़ जाए तो उसका कंट्रोल कहाँ रहता है यह देश की जनता भली भांति जानती है।

उन्होनें कहाकि काँग्रेस पार्टी आज भी देश को बांटने का काम कर रही है लेकिन जनता जानती हैं कि देश का हित भाजपा के साथ ही सुरक्षित है। इस लिए लोग भाजपा के साथ कंधे से कन्धा मिला कर साथ दे रहे है। उन्होंने कहाकि कैप्टेन सरकार लोगो को धोखा देकर सत्ता में आई है। जिस की सचाई लोगो के सामने आ रही प्रदेश की जनता समय आने पर कांग्रेस को जवाब देगी। श्री सांपला ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहाकि मोदी सरकार की लोक हितैषी नीतियों को घर घर पहंचा कर विरोधी पार्टीयो के दुष प्रचार पर रोक लगाने के लिए हमे कमर कस लेनी चाहिए।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *